इस यूनिवर्सिटी को चाहिए कई सारे टीचर, 1 लाख 40 हजार रुपये से ज्यादा सैलरी
Chaudhary Devi Lal University Jobs 2022: इस भर्ती अभियान के जरिए अलग-अलग विषयों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर की भर्ती होगी.
Assistant Professor Recruitment 2022: चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पद पर भर्ती की जाएगी. भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट www.cdlu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 अक्टूबर तय की गई है.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी में कुल 52 पद भरे जाने हैं. जिनमें प्रोफेसर के 11, एसोसिएट प्रोफेसर के 21 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 20 पद शामिल हैं.
योग्यता
प्रोफेसर: आवेदन करने वाले उम्मीदवार के सम्बंधित विषय में पीएचडी डिग्री होने के साथ 10 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए.
एसोसिएट प्रोफेसर: उम्मीदवार को पीएचडी होना चाहिए. इसके अलावा 8 साल का अनुभव भी जरूरी है.
असिस्टेंट प्रोफेसर: इस पद के लिए उम्मीदवार को 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए.
उम्र सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को 1 हजार रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान में कुछ फीसदी की छूट दी जाएगी.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवार का चयन पात्रता मापदंड / अनुभव / साक्षात्कार / डोमेन नॉलेज टेस्ट पर आधारित होगा. डोमेन नॉलेज टेस्ट में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे, जिसके लिए 100 अंक निर्धारित हैं. साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन भी किया जाएगा. उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य देखें.
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 57,000 रुपये से 1,44,000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से वेतन दिया जाएगा.
कैसे करें अप्लाई
उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म को आवश्यक दस्तवेजों के साथ The Registrar, Chaudhary Devi Lal University, Sirsa” के पते पर भेज दें.
नोटिफिकेशन चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक
MSME Jobs 2022: एमएसएमई रोहतक में निकली 17 पद पर भर्ती आज ही कर लें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI