यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने EPFO भर्ती परीक्षा 5 सितंबर 2021 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की थी. UPSC EPFO ​​2021 परीक्षा कोविड-19 महामारी के बीच चयनित परीक्षा केंद्रों में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में प्रवर्तन अधिकारी और लेखा अधिकारी के 421 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी.


UPSC EPFO ​​2021 परीक्षा में 300 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न शामिल थे. परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक काट लिए जाएंगे. भर्ती परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे थी. रिक्रूटमेंट टेस्ट (RT) और इंटरव्यू में उम्मीदवारों के लिए 75:25 के अनुपात में वेटेज होती है. इसी के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में क्वालिफाई करते हैं.


UPSC EPFO ​​2021 भर्ती परीक्षा (RT) के लिए कट-ऑफ


परीक्षा में पूछे गए प्रश्न मध्यम से कठिन स्तर के थे. इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालिफाई होने के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए भर्ती परीक्षा के अंकों पर विचार किया जाएगा. चलिए यहां यूपीएससी ईपीएफओ 2021 लिखित परीक्षा के लिए अपेक्षित कट-ऑफ पर एक नजर डालते हैं.


UPSC EPFO ​​2021 भर्ती परीक्षा (RT) के लिए अपेक्षित कट-ऑफ



  • जनरल कैटेगिरी 165-175,

  • ईडब्ल्यूएस- 155-165

  • अन्य पिछड़ा वर्ग -145-155

  • अनुसूचित जाति- 135-145

  • अनुसूचित जनजाति -125-135


2018 में, मुख्य श्रम आयुक्त केंद्रीय, श्रम और रोजगार मंत्रालय के कार्यालय में श्रम प्रवर्तन अधिकारी (केंद्रीय) के 33 पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त CBRT (लिखित परीक्षा) आयोजित की गई थी. 2255 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे.


यूपीएससी ईपीएफओ 2018 परीक्षा - उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या



  • जनरल-962

  • अन्य पिछड़ा वर्ग- 656

  • अनुसूचित जाति-536

  • अनुसूचित जनजाति -101

  • कुल - 2255


यूपीएससी ईपीएफओ 2018 परीक्षा - चयनित उम्मीदवारों की संख्या



  • जनरल कैटेगिरी – 13

  • अन्य पिछड़ा वर्ग -11*

  • अनुसूचित जाति -08*

  • अनुसूचित जनजाति -01

  • कुल -33


लिखित परीक्षा के कुल मार्क्स 300 थे. इंटरव्यू के कुल अंक 100 थे वहीं फाइनल रिजल्ट में लिखित अंकों और इंटरव्यू का वेटेज 75:25 था.


ये भी पढ़ें


MP Special Exam 2021: मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा आज से आयोजित, यहां जानिए डिटेल्स


NEET PG 2021: नीट पीजी 2021 के एडमिट कार्ड आज किए जाएंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI