चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड ने अपने चेन्नई मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए जनरल मैनेजर(जीएम), एडिशनल जनरल मैनेजर (एजीएम) और डिप्टी जनरल मैनेजर (डीजीएम) के 8 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. गौरतलब है कि ये पद 2 साल के कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर भरे जाएंगे.  हालांकि मौजूदा नियमों और शर्तों के अनुसार आवश्यकता और उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर कॉन्ट्रेक्ट की अवधि को आगे के लिए बढ़ाया भी जा सकता है.


इन आठ पदों के लिए होगी भर्ती


पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट CMRL की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. बता दें कि जिन आठ पदों को भरने के लिए विज्ञापन दिया गया है उनमें 3 पोस्ट जीएम (कंस्ट्रक्शन), 1 पोस्ट एजीएम (सेफ्टी), 1 पद एजीएम (लीगल), एक एजीएम (क्यूए / क्यूसी) के लिए और 2 पोस्ट डीजीएम (फाइनेंस एंड अकाउंट्स) के लिए हैं.


डाक/कूरियर या ईमेल करें आवेदन पत्र


योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र डाक सेवा/कूरियर के माध्यम से या फिर  ईमेल के माध्यम से 4 जून को या उससे पहले जमा कर सकते हैं. आवेदन भेजने के लिए ईमेल आईडी सेंथिल.s@cmrl.in है. वहीं आवेदन को डाक/कूरियर द्वारा भेजने वाले कैंडिडेट्स इस पते -संयुक्त महाप्रबंधक (एचआर), चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड, सीएमआरएल डिपो, एडमिन बिल्डिंग, पूनमल्ली हाई रोड, कोयम्बेडु, चेन्नई - 600 107 पर भेज सकते हैं.


आवेदन शुल्क


इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति या जनजाति के उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन शुल्क व दिव्यांग अभ्यर्थियो को कोई शुल्क नहीं देना होगा.


अधिकमत आयु सीमा


जनरल मैनेजर के लिए 50 वर्ष अधिकतम आयु सीमा निर्धारित की गई है. वहीं एडिशनल जनरल मैनेजर के लिए 47 वर्ष व डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए 40 वर्ष अधिकतम उम्र निर्धारित की गई है.


सेलेक्शन प्रोसेस


उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा और उसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन भी किया जाएगा चयन प्रक्रिया के दौरान कैंडिडेट्स की ऩॉलिज, स्किल्स, अंडरस्टैंडिंग, एलिजिबिलिटी और फिजिकल फिटनेस जैसे विभिन्न पहलुओं को जज किया जाएगा.


वेतन


जनरल मैनेजर (कंस्ट्रक्शन एवं ट्रैक) – 1,50,000 से 1,90,000


एडिशनल जनरल मैनेजर (सेफ्टी, लीगत, क्यूए/क्यूसी) -1,20,000


डिप्टी जनरल मैनेजर (फाइनेंस एंड अकाउंट्स) -90,000


 


ये भी पढ़ें


केंद्रीय शिक्षा मंत्री कीआज राज्य के शिक्षा सचिवों के साथ बैठक, CBSE की 12वीं की परीक्षा को लेकर हो सकता है फाइनल फैसला


WB Board Exam 2021: पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित की, अब जून में नहीं होंगी परीक्षाएं


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI