NHM Jobs 2021: छत्तीसगढ़ नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 2700 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. नर्सिंग में डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया बीती 5 नवंबर को शुरू हुई थी और अंतिम तारीख 25 नवंबर 2021 है. नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन भर्ती परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. 


भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें 
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 5 नवंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 25 दिसंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 25 दिसंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं


जरूरी योग्यता और उम्र सीमा 
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास नर्सिंग में बीएससी या इसके समकक्ष कोई डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवारों का स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई है. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.


आवेदन शुल्क 
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है. ओबीसी के लिए 200 रुपये और एससी-एसटी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. इसके अलावा सभी केटेगरी की महिलाओं के लिए यह शुल्क 100 रुपये है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है. 


ऐसे करें आवेदन 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ नेशनल हेल्थ मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.cghealth.nic.in पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसमें आपको भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी और आवेदन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा. सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह देख लें. आवेदन फॉर्म में त्रुटि होने पर यह निरस्त किया जा सकता है.


यह भी पढ़ेंः Haryana TET 2021: हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई


AAI Recruitment 2021: आईटीआई पास युवाओं के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस का सुनहरा मौका, जानें डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI