Chhattisgarh Police Bharti 2021: छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके लिए कुल 975 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इन पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करके आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी  और आवेदन करने की अंतिम तारीख  31 अक्टूबर 2021 है. इस भर्ती अभियान के तहत सूबेदार, सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर पदों पर नियुक्ति की जाएगी.


इन तारीख का रखें ध्यान


ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 1 अक्टूबर, 2021 सुबह 10:30 बजे.


ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 31 अक्टूबर, 2021, शाम 5:30 बजे.


आवेदन शुल्क 


छत्तीसगढ़ में एसआई (SI) समेत अन्य पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सामान्य या अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है.


वैकेंसी डिटेल्स


जनरल- 405


एससी- 115


 एसटी- 318


ईडब्लूएस- 137


एजुकेशन क्वालिफिकेशन


एसआई के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. 


उम्र सीमा 


इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 34 साल के बीच निर्धारित की गई. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.


ऐसे होगा सेलेक्शन 


उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेन्स, फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट और इंटरव्यू राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन पत्र भरने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें. इसके बाद ही आवेदन करें क्योंकि फॉर्म में कोई गड़बड़ी होने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें 


KEAM 2021: केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल एडमिट कार्ड 2021 जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड


IGNOU MBA Admission 2021: इग्नू ने जुलाई सत्र के लिए एमबीए एडमिशन 2021 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए शुरू, 30 सितंबर तक करें आवेदन



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI