छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने विभिन्न कई पदों पर भर्तियां निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर और ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर (टेक्नोलॉजी) के पदों पर भर्तियां की जाएगी.आवेदन की प्रक्रिया दो दिन बाद यानी 15 अप्रैल से शुरू होने वाली है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मई 2022 है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि से पहले जरुर आवेदन कर लें. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 20 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. 


जानें शैक्षणिक योग्यता 
इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग है.असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर पद के लिए कैंडिडेट के पास ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए.जबकि ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर (टेक्नोलॉजी) पद के लिए कैंडिडेट के पास ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा होना चाहिए.


जानें सैलरी और आयु डिटेल्स 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 24 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अगर इन पदों पर आपका सेलेक्शन हो जाता है तो आपको असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर पद के लिए महीने के 38,100 से लेकर 1,20,400 रुपए तक सैलरी मिलेगी. जबकि ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर (टेक्नोलॉजी) पद के लिए सैलरी 28,700 से लेकर 91,300 रुपए तक तय की गई है.


आवेदन शुल्क 
छत्तीसगढ़ के कैंडिडेट्स को इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है. जबकि छत्तीसगढ़ से बाहर के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 400 रुपए देने होंगे.


 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI