Sarkari Naukri: पुलिस की नौकरी चाहिए तो इन वैकेंसी के लिए करें अप्लाई, 6 हजार पद पर चल रही है भर्ती
Police Jobs: इस राज्य में कॉन्सटेबल जीडी के 6 हजार पद पर भर्ती चल रही है. लास्ट डेट आने वाली है. अब तक फॉर्म न भरा हो तो अब भर दें. जरूरी डिटेल यहां साझा किए गए हैं.
![Sarkari Naukri: पुलिस की नौकरी चाहिए तो इन वैकेंसी के लिए करें अप्लाई, 6 हजार पद पर चल रही है भर्ती Chhattisgarh Sarkari Naukri Chattisgarh Police Constable GD Bharti Last Date 30 November Soon Apply Now Sarkari Naukri: पुलिस की नौकरी चाहिए तो इन वैकेंसी के लिए करें अप्लाई, 6 हजार पद पर चल रही है भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/23/e6fe08b87d74529a073688c39a0ce4841700731631571140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Government Job 2023: पुलिस की नौकरी करने की इच्छा है और जरूरी योग्यता रखते हैं तो जीडी कॉन्सटेबल के इन पद पर आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन जारी हैं और जल्द ही आवेदन करने की लास्ट डेट भी आने वाली है. ये पद छत्तीसगढ़ पुलिस ने निकाले हैं और इनके तहत जीडी कॉन्सटेबल के कुल 6 हजार पद पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए आपको छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - cgpolice.gov.in. यहीं से डिटेल भी पता किए जा सकते हैं और अप्लाई भी किया जा सकता है.
कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. मोटे तौर पर वैकेंसी के हिसाब से किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 5वीं से लेकर 8वीं और 10वीं पास कैंडिडेट्स तक आवेदन कर सकते हैं. अगर एज लिमिट की बात करें तो ये 18 से 27 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी. पात्रता संबंधी जानकारी और भी हैं जिनके बारे में डिटेल में जानने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं.
क्या है लास्ट डेट
इन पद पर आवेदन अक्टूबर महीने से चल रहे हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2023 है. जैसा कि आप देख सकते हैं कि लास्ट डेट आने में बहुत वक्त नहीं बचा है इसलिए फटाफट अप्लाई कर दें. इस तारीख को रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. हालांकि अनुरोध है कि अंतिम समय का इंतजार न करें और पहले ही आवेदन कर दें.
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 6000 पद पर भर्ता होगी. अगर अलग-अलग बात करें तो इनमें से 5000 पद कॉन्सटेबल जीडी के हैं और बाकी के पद ड्राइवर और ट्रेड के हैं. आप अपनी योग्यता और इच्छा के मुताबिक जिस पद के लिए चाहें आवेदन कर सकते हैं.
शुल्क और सैलरी कितनी है
आवेदन करने के लिए शुल्क 200 रुपये है. आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 125 रुपये है. सेलेक्शन होने पर महीने की सैलरी 19 हजार रुपये के आसपास है. चयन कई लेवल की परीक्षा पास करने के बाद होगा. जैसे रिटेन एग्जाम, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और एफिशियेंसी टेस्ट वगैरह.
यह भी पढ़ें: 12वीं में नहीं ली बायोलॉजी तो परेशान न हों, बिना बायो के भी जा सकते हैं मेडिकल फील्ड में
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)