CG Vidhan Sabha Reporter Recruitment 2020: छत्तीसगढ़ विधानसभा: छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में रिक्त प्रतिवेदक (रिपोर्टर) के कुल 08 पदों पर भर्ती हेतु स्नातक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित करने हेतु विज्ञापन जारी किया गया है. ऐसे अभ्यर्थी जो छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में नौकरी करना चाहते हैं वे अपना ऑनलाइन आवेदन अंतिम तारीख 30 मई 2020 तक अवश्य सबमिट कर दें.


रिक्तियों की कुल संख्या: 08


पदों का विवरण:


पद का नाम –प्रतिवेदक


कुल रिक्तियों की वर्गवार संख्या-




  • अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कुल -04 पद, तथा

  • अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कुल -04 पद.


महत्वपूर्ण तिथियाँ:




  1. ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत –ऑनलाइन विज्ञापन जारी होने की तिथि से अर्थात 04-05 2020 से.

  2. ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की शुरुआत –ऑनलाइन विज्ञापन जारी होने की तिथि से अर्थात 04-05 2020 से.

  3. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि –30-05-2020.


पात्रता मापदण्ड:


शैक्षिक योग्यता: आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि धारण करना अनिवार्य है. तथा आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को शासन द्वारा मान्यता प्राप्त मंडल/संस्था/शीघ्रलेखन परीक्षा परिषद् से हिंदी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र एवं हिंदी शीघ्रलेखन में 140 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति होना अनिवार्य है.


आयु सीमा: आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 01 जनवरी 2020 के आधार पर न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के लिए यह आयु सीमा राज्य शासन द्वारा देय सभी छूटों को मिलाकर अधिकतम 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. विस्तृत जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें.


आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु आवेदन शुल्क 350/- रुपये, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु 250/- रुपये जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / निःशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200/-रुपये निर्धारित किया गया है.


चयन प्रक्रिया: योग्य अभ्यर्थियों का चयन स्किल टेस्ट + इंटरव्यू की मेरिट के आधार पर किया जायेगा.


वेतनमान: चयनित अभ्यर्थियों को वेतनमान के रूप में 56100-177500 रुपये लेवल -12 प्रदान किया जायेगा.


महत्वपूर्ण लिंक्स: भर्ती से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ विधानसभा की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI