Government Job: इस राज्य में टीचर के 12 हजार से ज्यादा पद पर निकली वैकेंसी, कल से कर सकेंगे अप्लाई
Teacher Recruitment 2023: टीचर के पद पर 12 हजार से ज्यादा वैकेंसी निकली हैं. योग्य हों तो बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. एप्लीकेशन लिंक कल यानी 6 मई से खुलेगा.
![Government Job: इस राज्य में टीचर के 12 हजार से ज्यादा पद पर निकली वैकेंसी, कल से कर सकेंगे अप्लाई Chhattisgarh Vyapam Recruitment 2023 for 12489 Teacher Posts apply from 6 may at vyapam.cgstate.gov.in Government Job: इस राज्य में टीचर के 12 हजार से ज्यादा पद पर निकली वैकेंसी, कल से कर सकेंगे अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/39f69523f0ca710b6ab3c774155d9e551681457724961349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Teacher Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. ये पद टीचर के हैं और इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 12,489 पद पर भर्ती होगी. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. एप्लीकेशन लिंक कल यानी 6 मई 2023 दिन शुक्रवार को एक्टिव होगा. यानी कल से इन पद के लिए आवेदन किए जा सकते हैं. ये पद छत्तीसगढ़ व्यापम रिक्रूटमेंट के अंतर्गत निकले हैं जिनकी घोषणा आज कैबिनेट मिनिस्टर, डॉ. प्रेमसाय सिंह ने की है.
इस वेबसाइट से करना है अप्लाई
इन भर्तियों की घोषणा छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर, डॉ. प्रेमसाय सिंह ने की. ये पद डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के माध्यम से भरे जाएंगे, जिनके लिए आवेदन कल यानी 6 मई 2023 दिन शनिवार से होंगे. आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकेंगे, जिसके लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – vyapam.cgstate.gov.in.
क्या लिखा है ट्वीट में
इस बारे में कैबिनेट मिनिस्टर ने ट्वीट किया जिसमें लिखा है कि, 12,489 शिक्षकों की सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. इनमें से 6,285 पद असिस्टेंट टीचर के हैं, 5772 पद टीचर के हैं और 432 पद लेक्चरर के हैं. इनके लिए ऑनलाइन आवेदन 6 मई से शुरू होंगे. ये भर्ती परीक्षा व्यापम लेगा.
लास्ट डेट की घोषणा नहीं हुई है
छत्तीसगढ़ व्यापम के इन पद के लिए आवदेन कल से शुरू होंगे पर अप्लाई करने की लास्ट डेट क्या है इस बारे में अभी कोई सूचना नहीं दी गई है. ऐसा अनुमान है कि लास्ट डेट की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी. कल आवेदन सुबह 10 बजे से शुरू होंगे. लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर छत्तसीगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.
यहां से देखें डिटेल
इन भर्तियों के लिए जरूरी योग्यता, आयु सीमा, निर्देश, परीक्षा पैटर्न वगैरह देखने के लिए आप इन दोनों में से किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं – vyapam.cgstate.gov.in और eduportal.cg.nic.in.
यह भी पढ़ें: DU ने समर इंटर्नशिप के लिए मांगे आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)