(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CIL Recruitment 2022: कोल इंडिया लिमिटेड में निकली मेडिकल एग्जीक्यूटिव के 40 से ज्यादा पद पर वैकेंसी, 2 लाख मिलेगी सैलरी
CIL Vacancy 2022: सीआईएल (CIL) ने 41 पद पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
CIL Jobs 2022: कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. इसके मुताबिक सीआईएल में मेडिकल एग्जीक्यूटिव (Medical Executive) के 41 पद पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन पद के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.coalindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर 2022 तय की गई है.
ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना के अनुसार भर्ती अभियान के जरिए 41 पद को भरा जाएगा. जिनमें से 28 रिक्तियां सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट (ई 4) / मेडिकल स्पेशलिस्ट (ई 3) के पद के लिए हैं और 13 रिक्तियां सीनियर मेडिकल ऑफिसर (ई 3) के पद के लिए हैं.
योग्यता
अलग-अलग पद के लिए योग्यता भी अलग है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
आयु सीमा
वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ (ई 4 ग्रेड) के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी / चिकित्सा विशेषज्ञ के लिए 35 वर्ष तय की गई है. अधिकतम उम्र में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी.
सैलरी
वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ (ई 4 ग्रेड) पद पर चयनित उम्मीदवार को 70 हजार से लेकर 2 लाख तक का वेतन दिया जाएगा. मेडिकल स्पेशलिस्ट (ई 3) को 60 हजार से लेकर 1 लाख 80 हजार रुपये तक का वेतन मिलेगा. जबकि सीनियर मेडिकल ऑफिसर (ई 3) पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 60 हजार से लेकर 1 लाख 80 हजार रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.
ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार को आधिकारिक साइट www.coalindia.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर भरना होगा. जिसके बाद फॉर्म को स्पीड पोस्ट के माध्यम से महाप्रबंधक (कार्मिक / ईई), भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, कार्यकारी प्रतिष्ठान, कोयला भवन, पोस्ट: कोयला नगर, बीसीसीएल टाउनशिप, जिला धनबाद, झारखंड- 826005 पर भेजना होगा.
नोटिफिकेशन चेक करने के लिए यहां करें क्लिक
IIM Jobs 2022: पीआर ऑफिसर सहित कई पद पर निकली वैकेंसी, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI