Coal India Limited Recruitment 2022: कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार सीआईएल में मेडिकल एग्जीक्यूटिव के 45 पद सहित कुल 66 पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आधिकारिक साइट www.coalindia.in पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा और उसे भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का फॉर्म 29 अक्टूबर शाम 5 बजे तक पहुंचना चाहिए.


ये है रिक्ति विवरण



  • सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट (ई 4)/मेडिकल स्पेशलिस्ट (ई3): 45 पद.

  • सीनियर मेडिकल ऑफिसर (ई 3): 18 पद.

  • सीनियर मेडिकल ऑफिसर - डेंटल (ई 3): 3 पद.


आवश्यक योग्यता
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रासंगिक विशेषज्ञता में एमबीबीएस, बीडीएस, पीजी, डीएनबी, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या समकक्ष पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं. संबंधित कार्यों में अनुभव भी होना चाहिए.


उम्र सीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष से 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.


चयन प्रक्रिया
नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू/अनुभव के आधार पर किया जाएगा.


सैलरी
क्वालीफाई करने वालों को 60,000 रुपये से लेकर 2,00,000 रुपये प्रति माह तक वेतन का भुगतान किया जाएगा.


ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं. उम्मीदवार को 29 अक्टूबर 2022 की शाम 5 बजे तक फॉर्म को एचओडी (ईई), महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड, जागृति विहार, बुर्ला, संबलपुर, ओडिशा 768020 के पते पर भेजना होगा.


इन तारीखों का रखें ध्यान



  • भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 28 सितम्बर 2022.

  • भर्ती के लिए आवेदन करने के की आखिरी तारीख: 29 अक्टूबर 2022.


​​CDAC Recruitment 2022: CDAC में निकली प्रोजेक्ट इंजीनियर सहित 530 पद पर वैकेंसी, इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई


​​IGNOU: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने बढ़ाई यूजी और पीजी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तारीख


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI