Sarkari Naukri: कोल इंडिया लिमिटेड ने निकाली बम्पर पद पर भर्ती, ऐसे करें तुरंत अप्लाई
CIL Recruitment 2023: कोल इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार निर्धारित तारीख तक आवेदन कर सकते हैं.
![Sarkari Naukri: कोल इंडिया लिमिटेड ने निकाली बम्पर पद पर भर्ती, ऐसे करें तुरंत अप्लाई CIL Recruitment 2023 apply for bumper posts at coalindia.in Sarkari Naukri: कोल इंडिया लिमिटेड ने निकाली बम्पर पद पर भर्ती, ऐसे करें तुरंत अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/0a99d198a61e4d22edb240a8398edbf51694618063999349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CIL MT Recruitment 2023: कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर बम्पर पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट coalindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए भर्ती प्रक्रिया 12 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी. आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स की मदद से अप्लाई कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के जरिए मैनेजमेंट ट्रेनी के 560 पद भरे जाएंगे. जिनमें माइनिंग, सिविल और जियोलॉजी ट्रेड के पद मौजूद हैं. इस भर्ती अभियान के तहत में माइनिंग और सिविल ट्रेड के पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार का बीई/ बीटेक/ बीएससी इंजीनियरिंग पास होना जरूरी है. वहीं, जियोलॉजी के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास जियोलॉजी/ एप्लाइड जियोलॉजी/ जियोफिजिक्स एप्लाइड में एमएससी/एमटेक डिग्री होनी चाहिए.
CIL MT Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती अभियान के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1180 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी एवं पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट प्रदान की गई है.
CIL MT Recruitment 2023: इस तरह करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर जाएं.
- अब होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आवेदन पत्र भरें.
- फिर उम्मीदवार के सामने एक नया पेज आ जाएगा.
- इस पेज पर उम्मीदवार खुद की रजिस्टर करें.
- फिर उम्मीदवार डिटेल्स दर्ज करें.
- अब उम्मीदवार दस्तावेज अपलोड करें.
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फिर फॉर्म सबमिट कर दें.
- इसके बाद आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें.
आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें- असिस्टेंट मैनेजर के बम्पर पद पर निकली वैकेंसी, इस दिन से पहले करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)