Govt jobs Recruitment : सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकियाट्री रांची ने क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाली हैं. इच्छुक और योग्य आवेदक 21 सितंबर 2021 तक इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 21 सितंबर तक है. अलग-अलग पदों के लिए अलग आयु सीमा तय की गई है.
वहीं क्लिनिकल सायकोलॉजिस्ट के लिए आयु सीमा 30 वर्ष और योग्यता सायकोलॉजी एवं फिलॉसफी में पीजी डिग्री के साथ 2 वर्षों का अनुभव होना जरूरी है. वहीं नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए आयु सीमा 30 वर्ष है और योग्यता की बात करें तो बीएससी (नर्सिंग), स्टेट नर्सिग काउंसिल में नर्स एवं मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड होना जरूरी है. वहीं असिस्टेंट सायकोलॉजिस्ट के लिए योग्यता सायकॉलॉजी में पीजी की डिग्री होना जरूरी है और इसके लिए आयु सीमा 30 साल है. फार्मासिस्ट के लिए योग्यता कक्षा 12वीं के साथ फार्मेसी में 2 वर्षों का डिप्लोमा एवं स्टेट नर्सिग काउंसिल में नर्स एवं मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए. इच्छुक और योग्य आवेदक 21 सितंबर 2021 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान (सीआईपी), रांची नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं अलग- अलग पदों के लिए अलग- अलग आयु सीमा तय है. आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तारीख 21 अगस्त से शुरू है.
जाने किस पद पर कितनी है वेकैंसी
क्लिनिकल सायकोलॉजिस्ट:1
नर्सिंग ऑफिसर: 45
असिस्टेंट सायकोलॉजिस्ट : 1
फार्मासिस्ट 1
नीडल वीमेन : 1
टेलर : 1
कुक :1
यह भी पढ़ेंः UKPSC AE Recruitment 2021: उत्तराखंड में असिस्टेंट इंजीनियर के सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI