सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (Central Industrial Security Force) ने कॉन्स्टेबल/फायर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित (Applications Invited) किए थे. योग्य और पात्र उम्मीदवार (Applicant) CISF की आधिकारिक साइट (Official Site) cisfrectt.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख (Last Date) 4 मार्च, 2022 तक है. इस भर्ती अभियान (Recruitment Drive) के तहत कुल 1149 पदों को भरा जाना है.


पात्रता मापदंड
अधिसूचना के मुताबिक (According to Notification) आवेदकों को विज्ञान विषय के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (12th) कक्षा या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए.


आयु सीमा
नोटिफिकेशन (Notification) के मुताबिक उम्मीदवार की आयु सीमा (Age Limit)18 से 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.


ये है चयन प्रक्रिया
भर्ती प्रक्रिया (Recruitment Process) में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), और ओएमआर / कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड, दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) और चिकित्सा परीक्षा (डीएमई / आरएमई) के तहत लिखित परीक्षा शामिल होगी. पीईटी / पीएसटी और लिखित परीक्षा (Written Exam) के पूरा होने के बाद राज्य और श्रेणीवार मेरिट सूची (Merit List) जैसे अनारक्षित, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और ईएसएम तैयार की जाएगी.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन (Apply) करने के इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और भूतपूर्व सैनिक (ESM) श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी सीआईएसएफ की आधिकारिक साइट (Official Site) देख सकते हैं.


​रेलवे में नौकरी का गोल्डन चांस, इस पद होगी भर्ती, 64 वर्ष है अधिकतम आयु सीमा


​रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया में निकली इस पद पर वैकेंसी, सैलरी सुन आप भी रह जाएंगे हैरान


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI