CISF Recruitment 2022: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. सीआईएसएफ ने हेड कांस्टेबल के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया कल यानी 26 सितंबर 2022 से शुरू होगी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत CISF में हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) के पदों (CISF Recruitment 2022) पर भर्तियां निकाली गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (CISF Recruitment 2022) के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 540 पदों पर भर्ती की जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 26 सितंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 25 अक्टूबर 2022
वैकेंसी डिटेल्स
कुल पदों की संख्या- 540
जानें शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है वे आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
जानें आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए.
जानें आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये भुगतान करना होगा.
जानें सैलरी डिटेल्स
हेड कांस्टेबल -पे लेवल- 4 (रुपये 25,500-81,100 / – वेतन मैट्रिक्स में)
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर -पे लेवल-5 (पे मैट्रिक्स में 29,200-92,300/- रुपये)
जानें चयन प्रक्रिया
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और दस्तावेजीकरण ओएमआर / कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड के तहत लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी का शारीरिक रूप से फिट रहना अनिवार्य है.
- स्किल टेस्ट
- मेडिकल टेस्ट
ये भी पढ़ें-
IOCL Recruitment 2022: आईओसीएल में 56 गैर-कार्यकारी पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
UPSC Recruitment 2022: UPSC ने निकाली प्रॉसिक्यूटर सहित 52 पद पर वैकेंसी, जानें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI