12वीं पास यहां करें आवेदन, 80 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी
सीआईएसएफ यानी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत हेड कांस्टेबल के पदों पर इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं.
![12वीं पास यहां करें आवेदन, 80 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी CISF i.e. Central Industrial Security Force has sought applications from interested candidates for the posts of Head Constable under Sports Quota 12वीं पास यहां करें आवेदन, 80 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/04/7ca8ffc4fad662c0f73e0dba61c3115c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीआईएसएफ यानी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत हेड कांस्टेबल के पदों पर इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के पद जीडी कांस्टेबल के लिए आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत इन उत्तरी क्षेत्र के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 अप्रैल, 2022 निर्धारित की गई है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 249 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को राज्य / राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लिया हुआ होना जरूरी है और इसके अलावा उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है.
जानें सैलरी डिटेल्स
इस भर्ती के तहत हेड कांस्टेबल के पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स स्तर-4 के अनुसार 25,500 से 81,100 तक प्रति माह प्रदान किया जाएगा.
आयु सीमा
इस भर्ती के तहत इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच में होनी जरूरी है.
भर्ती संबंधित अन्य जानकारी यहां देखें
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भर्ती अभियान में उपस्थित होने के लिए रोल नंबर और एडमिट कार्ड प्रदान किए जाएंगे. जिसके बाद उम्मीदवारों का फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंटेशन, ट्रायल टेस्ट होगा. जिसके बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को परीक्षा के अगले चरण यानी मेडिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड प्रदान किए जाएंगे.
प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
DRDO में इंटरव्यू के आधार पर होगी भर्ती, जानिए किन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)