सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने कॉन्स्टेबल के बंपर पदों ​​पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की थी. जिसके मुताबिक देश भर में कॉन्स्टेबल (Constable) के 1149 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) cisfrectt.in पर जाकर 4 मार्च 2022 यानी आज तक ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं.


कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी (Applicant) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस विषय के साथ 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. आवेदक की न्यूनतम लंबाई 170 सेमी होनी चाहिए. इसके साथ ही इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों (Applicants) को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट प्रदान की जाएगी.


कॉन्स्टेबल के पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 3 के तहत 21700 रुपये से 69100 रुपये महीने तक का वेतन प्रदान किया जाएगा. इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों से सामान्य इंटेलिजेंस और रीजनिंग, सामान्य ज्ञान और अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स और इंग्लिश/हिंदी से कुल 100 अंको के 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. इन सवालों को हल करने के लिए आवेदकों को 120 मिनट का समय (Time) दिया जाएगा.


​​SIDBI में ग्रेड ए के बम्पर पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू


​आरबीआई में नौकरी करने का शानदार मौका बम्पर पदों होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI