CISF Bharti 2023: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रोजगार पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां कॉन्सटेबल/ड्राइवर और कॉन्सटेबल/ ड्राइर-कम-पम्प-ऑपरेटर) के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इन वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए अप्लाई करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. ये भी जान लें कि आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – cisfrectt.in.
ये है लास्ट डेट
सीआईएसएफ में निकले इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 22 फरवरी 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 451 पद भरे जाएंगे. इनमें से 183 पद कॉन्सटेबल/ड्राइवर के हैं और 268 पद कॉन्सटेबल/ ड्राइवर कम पम्प ऑपरेटर, यानी फायर सर्विस ड्राइवर के हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
सीआईएसएफ के इन पद के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन पास किया हो. इनके लिए आयु सीमा 21 से 27 साल तय की गई है. आयु की गणना 22 फरवरी 2023 से की जाएगी. क्लास दसवीं का सर्टिफिकेट स्टेट बोर्ड या सेंट्रल बोर्ड से मान्यता प्राप्त होना चाहिए.
कितना है शुल्क
इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. ये शुल्क यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के लिए है. वहीं एससी, एसटी और ईएसएम कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है. सेलेक्ट होने पर महीने के 27,000 से लेकर 69,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी.
कैसे करें आवेदन
- अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cisfrectt.in पर.
- यहां लॉगिन नाम के लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन कराएं और CT/DRIVER-DCPO- 2022 नाम के लिंक पर क्लिक करें.
- अब फीस पे करें और एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें.
- अब एक प्रिंट आउट निकाल लें जो आगे काम आ सकता है.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.
यह भी पढ़ें: दसवीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI