CISF Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए सीआईएसएफ ने निकाली भर्ती, 69 हजार से ज्यादा है महीने की सैलरी
Jobs 2024: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्सेज ने कॉन्स्टेबल के 1100 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं, देखिए डिटेल और योग्य हों तो फटाफट कर दें अप्लाई.
CISF Constable Fireman Recruitment 2024: सीआईएसएफ 12वीं पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका लेकर आया है. यहां कॉन्स्टेबल फायरमैन के 1100 से ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. वे कैंडिडेट जो इन पदों के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले फॉर्म भर सकते हैं. इन भर्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है और फॉर्म भरने की प्रक्रिया केवल ऑनलाइन की जा सकती है.
इस वेबसाइट से करना है अप्लाई
सीआईएसफ की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कांस्टेबल फायरमैन के कुल 1130 पदों पर भर्ती होगी. इनके लिए आवेदन लिंक 21 अगस्त को खोल दिया गया है और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2024 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. ऐसा करने के लिए आपको सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता ये है – cisfrectt.cisf.gov.in.
इस वेबसाइट से आप न केवल अप्लाई कर सकते हैं बल्कि इन पदों के बारे में डिटेल में जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही इन भर्तियों से संबंधित कोई भी अपडेट आता है तो उसे चेक करने के लिए भी आप इस वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.
क्या है योग्यता
सीआईएसएफ के कॉन्स्टेबल फायरमैन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो. कैंडिडेट की उम्र 18 से 23 साल के बीच में होनी चाहिए. आयु की गिनती 30 सितंबर 2024 से की जाएगी. आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
कितना लगेगा शुल्क कैसे होगा सेलेक्शन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ₹100 शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और ईएसएम कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है. सेलेक्शन कई राउंड की परीक्षा के बाद होगा. जैसे पीईटी टेस्ट, पीएसटी टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, रिटन एग्जामिनेशन और मेडिकल टेस्ट. एक चरण पास करने वाला ही अगले चरण में जाएगा और सभी चरण पास करने के बाद ही चयन अंतिम होगा.
सैलरी कितनी मिलेगी
सीआईएसएफ के कॉन्स्टेबल फायरमैन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट को महीने के 21700 से लेकर 69100 रुपये तक हर महीने सैलरी दी जाएगी. यह पे स्केल 3 के मुताबिक है साथ ही चुने गए कैंडिडेट्स को दूसरे अलाउंस भी दिए जाएंगे. डिटेल जाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं. यहां से आपको सारी जानकारियां विस्तार में मिल जाएंगी.
यह भी पढ़ें: बैंक में ऑफिसर पद पर नौकरी पाने का एक और मौका, 5500 से ज्यादा पदों के लिए आगे बढ़ी लास्ट डेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI