Civil Judge Recruitment 2021: राजस्थान हाईकोर्ट ने सिविल जज के 120 पदों पर निकालीं भर्ती, यहां जानें डिटेल
सिविल जज के इन पदों पर योग्य उम्मीदवार 31 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं. 21 से 40 वर्ष के कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Civil Judge Recruitment 2021: राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से जज बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. हाई कर्ट ने सिविल जज के 120 पदों पर भर्ती निकालकर पिछले दिनों आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. योग्य उम्मीदवार 31 अगस्त 2021 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जो लोग इस भर्ती की प्री और मेन्स परीक्षा पास करेंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जो लोग इंटरव्यू राउंड के बाद मेरिट लिस्ट में जगह बनाएंगे उनका सिलेक्शन कर लिया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 जुलाई 2021 को शुरू हुई थी. आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है. आवेदक 1 सितंबर 2021 तक एप्लीकेशन फीस जमा कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सिविल जज भर्ती की प्री-परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जा सकती है.
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
सिविल जज के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एलएलबी या 5 वर्षीय बीएएलएलबी की डिग्री होना चाहिए. आवेदन करने वाली उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 साल होनी चाहिए. उम्र सीमा में रिजर्वेशन के नियमों की जानकारी के लिए आप भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 750 रुपये है. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. आवेदन शुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा किया जा सकता है.
यहां जानें आवेदन का तरीका
राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://hcraj.nic.in/hcraj पर जाकर योग्य उम्मीदवार इस भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. इस नोटिफिकेशन में उन्हें आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी और एप्लीकेशन फॉर्म भरने का लिंक भी मिल जाएगा. यहां आप यह भी देख सकते हैं कि कौन से जरूरी दस्तावेज आवेदन करते समय लगाने हैं.
यह भी पढ़ेंः Law Clerk Recruitment 2021: इलाहाबाद हाईकोर्ट में लॉ क्लर्क के पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक, ऐसे करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI