CMLRE Recruitment 2021: प्रोजेक्ट साइंटिस्ट और कई दूसरे पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें डिटेल्स
CMLRE ने 2021-26 के दौरान उम्मीदवारों को इसके प्रोजेक्ट वर्क का हिस्सा बनने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ज्यादातर पदों के लिए आयु सीमा 35 से 45 वर्ष के बीच है.
सेंटर फॉर मरीन लिविंग रिसोर्सेज एंड इकोलॉजी (CMLRE) ने प्रोजेक्ट साइंटिस्ट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2021 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cmlre.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.जिन पदो पर भर्ती की जानी है उनमें प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट III, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट II, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट I, सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट, प्रोजेक्ट एसोसिएट II और प्रोजेक्ट एसोसिएट I शामिल हैं. कुल पदों की संख्या 50 है.
उम्मीदवारों ध्यान दें कि ये पद अस्थाई हैं और CMLRE ने 2021-26 के दौरान उम्मीदवारों को इसके प्रोजेक्ट वर्क का हिस्सा बनने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ज्यादातर पदों के लिए आयु सीमा 35 से 45 वर्ष के बीच है. प्रोजेक्ट साइंटिस्ट II के पद के लिए आयु सीमा 40 वर्ष है. इसी तरह प्रोजेक्ट साइंटिस्ट I के पद के लिए आयु सीमा 35 वर्ष है.
CMLRE भर्ती 2021- आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cmlre.gov.in पर जाएं.
- वेबपेज पर करियर ऑप्शन पर क्लिक करें.
- एक नई विंडो खुलेगी यहां पीडीएफ पर क्लिक करें.
- उम्मीदवार PDF के पेज 10 पर एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक पा सकते हैं.
- आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
- उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर जरूरी डिटेल्स के साथ अपना आवेदन पत्र भरना होगा.
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद उम्मीदवारो को ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा.
आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो नहीं खोली जाएगी
उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन पत्र के लिए कोई हार्ड कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी. इसके अलावा CMLRE भर्ती 2021 के आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए कोई करेक्शन विंडो भी नहीं खोली जाएगी. लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI