CMOH Basirhat Recruitment 2020: जिला स्वास्थ्य परिवार कल्याण समिति बसीरहाट ने टेक्नीकल सुपरवाइजर, आईसीटीसी काउंसलर, आईसीटीसी लैब टेक्नीशियन, मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स, डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट (पब्लिक हेल्थ), डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम एसोसियेट, कालाजार ट्रीटमेंट सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 15 मार्च 2020 को रात 11.59 तक अप्लाई कर सकते हैं. यह रिक्तियां संविदा पर आधारित हैं.

रिक्तियों की कुल संख्या19 पद

पदों का विवरण

  1. टेक्नीकल सुपरवाइजर

  2. आईसीटीसी काउंसलर

  3. आईसीटीसी लैब टेक्नीशियन

  4. मेडिकल ऑफिसर

  5. स्टाफ नर्स

  6. डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट ( पब्लिक हेल्थ)

  7. डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम एसोसियेट

  8. कालाजार ट्रीटमेंट सुपरवाइजर


महत्वपूर्ण तिथियां:

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 26-02-2020

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15-03-2020


पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता :

  • टेक्नीकल सुपरवाइजर के लिए विज्ञान विषय के साथ 12वीं कक्षा पास + DMLT/ DLT

  • आईसीटीसी काउंसलर के लिए उम्मीदवार को साइकोलॉजी /सोशल वर्क /सोशियोलॉजी /अन्थ्रोपोलोजी /ह्यूमन डेवलपमेंट में से किसी एक विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा होना चाहिए.

  • आईसीटीसी लैब टेक्नीशियन के लिए - बीएससी एमएलटी + 1 वर्ष का अनुभव या डीएमएलटी + एक वर्ष का अनुभव

  • मेडिकल ऑफिसर के लिए एमबीबीएस + पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन

  • स्टाफ नर्स के लिए जीएनएम + नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन

  • डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट ( पब्लिक हेल्थ) के लिए – एमबीबीएस / डेंटल/ आयुष / नर्सिंग में स्नातक + हेल्थ मैनेजमेंट में डिग्री / डिप्लोमा

  • डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम एसोसियेट के लिए – स्नातक

  • कालाजार ट्रीटमेंट सुपरवाइजर के लिए साइंस स्नातक


आयु सीमा: 01.01. 2020 को उम्मीदवार की अधिकतम आयु निम्न प्रकार से होनी चाहिए.

  • टेक्नीकल सुपरवाइजर, डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट ( पब्लिक हेल्थ), डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम एसोसियेट के लिए – 40 वर्ष

  • आईसीटीसी काउंसलर, आईसीटीसी लैब टेक्नीशियन के लिए – 60 वर्ष

  • मेडिकल ऑफिसर -63 वर्ष

  • स्टाफ नर्स के लिए –64 वर्ष

  • कालाजार ट्रीटमेंट सुपरवाइजर के लिए –65 वर्ष


नोट: अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें.

आवेदन कैसे करें?

आवेदन को ऑनलाइन अप्लाई करें तथा ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें. इसे दस्तावेजों के वेरीफिकेशन के समय प्रस्तुत करना होगा.  

ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI