पश्चिम बंगालः CMOH DHFWS 24 Paragnas Recruitment 2020: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, नॉर्थ 24 परगना, पश्चिम बंगाल ने स्टाफ नर्स, एफटीएमओ और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 17 अप्रैल 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.


याद रहे अंतिम तिथि के बाद किये गये आवेदन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं होंगे. यहां यह बताना भी आवश्यक हो जाता है कि इन पदों पर आवेदन 16 मार्च 2020 से आरंभ हो चुके हैं. इसलिये अगर आप भी इच्छुक हों तो और विलंब न करें और समय रहते ही आवेदन कर दें.


महत्वपूर्ण तिथियां –


नोटिफिकेशन प्रकाशित होने की तिथि -  16 मार्च 2020


एप्लीकेशन जमा करने की अंतिम तिथि – 17 अप्रैल 2020


वैकेंसी डिटेल्स –


सीएमओएच डीएचएफडब्ल्यूएस नॉर्थ 24 परगना रिक्रूटमेंट 2020 के अंतर्गत निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.


स्टाफ नर्स (एनयूएचएम) - 181 पद


एफटीएमओ (एनयूएचएम) - 11 पद


जिला सलाहकार गुणवत्ता निगरानी (गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम) - 1 पद


एमओ (थैलेसीमिया कंट्रोल प्रोग्राम) - 1 पद


शैक्षिक योग्यता –


सीएमओएच डीएचएफडब्ल्यूएस नॉर्थ 24 परगना के इन पदों के लिये शैक्षिक योग्यता हर पद के हिसाब से अलग है. इस विषय में विस्तार से जानने के लिये बेहतर होगा की आप ऑफिशियल वेबसाइट का चुनाव करें. वहां आपको हर प्रकार की जानकारी वो भी विस्तृत रूप में मिल जायेगी. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.north24paragnas.gov.in.


कैसे करें आवेदन –


इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में आवेदन करके और साथ में सभी जरूरी दस्तावेज भी लगाकर नीचे दिये पते पर भेज दें. 17 अप्रैल 2020 के पहले पूरे भरे फॉर्म इस पते पर पहुंच जाने चाहिये - मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य, बनमालिपोर, बारासात जिला अस्पताल परिसर, उत्तर 24 परगना, पिन – 700124.


इन पदों के लिये अगर आवेदन शुल्क की बात की जाये तो सामान्य श्रेणी और ओबीसी को शुल्क के रूप में देने हैं 100 रुपये. जबकि एससी, एसटी और एक्स सर्विसमैन को आवेदन शुल्क के रूप में 50 रुपये का भुगतान करना होगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI