CMOH झारग्राम में निकली भर्तियां, ऑनलाइन करें आवेदन
Chief Medical Officer Of Health, झारग्राम, बेस्ट बंगाल ने लेबर के 130 पदों पर वैकेंसी निकाली है. कोविड–19 से निपटने के क्रम में करी जा रही हैं यह भर्तियां
![CMOH झारग्राम में निकली भर्तियां, ऑनलाइन करें आवेदन CMOH Jhargram Recruitment 2020 For Labours CMOH झारग्राम में निकली भर्तियां, ऑनलाइन करें आवेदन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/21040250/job.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CMOH Recruitment 2020: चीफ मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ, झारग्राम, वेस्ट बंगाल ने लेबर के 130 पदों पर आवेदन मांगे हैं. ये पद झारग्राम जिले की विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये हैं. कोविड-19 से निपटने के लिये की जा रही तैयारियों के मद्देनजर ये वैकेंसी निकली हैं. दरअसल देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिये हर स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. कहीं पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जा रही है, कहीं नये अस्पताल बनाये जा रहे हैं.
इसी क्रम में वेस्ट बंगाल में चीफ मेडिकल ऑफिसर ऑफ हेल्थ, झारग्राम ने लेबर के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इनकी सहायता भी कोविड-19 से निपटने के लिये ली जायेगी. वे कैंडिडेट जो आवेदन करने के इच्छुक हों, गवर्नमेंट ऑफ वेस्ट बंगाल, हेल्थ एंड फैमिली डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस बाबत नोटिस देख सकते हैं. यह भर्तियां इस नोटीफिकेशन के अंतर्गत निकली हैं - 60-HS(MS)/HF/O/HS(MS)/S-03/2020. यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य,झारग्रामम डब्ल्यूबी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल के गवर्नर के मार्गदर्शन के अनुसार अलग-अलग श्रम की कैटेगरीज़ के लिये अलग अलग भुगतान किया जायेगा. बेहतर होगा कैंडिडेट इन पदों से लेकर भुगतान तक की सारी जानकारी हासिल करने के लिये पश्चिम बंगाल सरकार, स्वास्थ्य और परिवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट देख लें. ऐसा करने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – www.wbhealth.gov.in.
ऐसे डाउनलोड करें सीएमओएच झारग्राम रिक्रूटमेंट 2020 नोटिस –
नोटिस डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले पश्चिम बंगाल सरकार, स्वास्थ्य और परिवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.wbhealth.gov.in पर जायें. वहां होम पेज पर ‘What’s New’ नाम का एक सेक्शन दिखायी देगा. इस पर क्लिक करने पर होमपेज पर "Temporary engagement of 130 daily wage labours at different health facilities of Jhargram HD during COVID-19 pandemic situation " नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नई विंडो खुल जायेगी जहां से आप नोटिस की पीडीएफ देख सकते हैं. इसे डाउनलोड कर लें. इसके साथ ही कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे समय-समय पर पश्चिम बंगाल सरकार, स्वास्थ्य और परिवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट भी ताजा जानकारियों के लिये विजिट करते रहें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)