CMPDI Dy Surveyor, Stenographer Recruitment 2020: केन्द्रीय खान योजना एवं डिजाइन संस्थान (सीएमपीडीआई) डिप्टी सर्वेयर और स्टेनोग्राफर –III के पदों पर भर्ती के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है. जो अभ्यर्थी इन पदों से संबंधित पात्रता को रखते हैं वे अपने ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि तक भेज सकते हैं.


महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन अप्लाई करने की प्रारंभिक तिथि:03.2020 को 9.30 से

  • एसबी कलेक्ट के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि :03.2020

  • ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने की अंतिम तिथि : 30 मार्च 2020

  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कापी जमा करने की अंतिम तिथि: 15 अप्रैल 2020


रिक्तियों की कुल संख्या17 पद

पदों का विवरण

  • डिप्टी सर्वेयर- 14 पद

  • स्टेनोग्राफर –III – 3 पद


पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता :

  • डिप्टी सर्वेयर के लिए 10वीं कक्षा उत्तीर्ण + सर्वेयर सर्टीफिकेट

  • स्टेनोग्राफर –III के लिए 10वीं कक्षा उत्तीर्ण + शार्ट हैण्ड में 80 शब्द / मिनट और टाइपिंग में 40 शब्द / मिनट की गति


आयु सीमा: उम्मीदवार की उम्र 29 .02. 2020 को निम्नानुसार होनी चाहिए.

  • अनारक्षित वर्ग के लिए 20 वर्ष

  • ओबीसी के लिए 33 वर्ष

  • एससी/एसटी के लिए 35 वर्ष


वेतनमान :

आवेदन शुल्क : रू. 500/- अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

चयन प्रक्रिया:  

  1. डिप्टी सर्वेयर के लिएडिप्टी सर्वेयर के पदों पर चयन के लिए परीक्षार्थियों को लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा.

  2. स्टेनोग्राफर –III के लिएलिखित परीक्षा , टाइपिंग और स्टेनोग्राफी टेस्ट तथा डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर चयन किया जायेगा.


आवेदन कैसे करें?

अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से जमा करें. तथा उसकी हार्ड कापी सभी दस्त्वेजों की फोटो कापी के साथ केन्द्रीय खान योजना एवं डिजाइन संस्थान के कार्यालय में जमा करें.

ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI