(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coal India Recruitment 2022: कोल इंडिया ने निकाली बंपर वैकेंसी, 7 अगस्त तक करें आवेदन, जानें शैक्षणिक योग्यता
Coal India MT Recruitment 2022: कोल इंडिया लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर जॉब्स के लिए वैकेंसी निकाली है, यहां देखें पूरी डिटेल्स..
Coal India MT Recruitment 2022: कोल इंडिया में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इसके (Coal India MT Recruitment 2022) लिए कोल इंडिया ने कार्मिक और मानव संसाधन, पर्यावरण, मैटेरियल मैनेजमेंट, मार्केटिंग एवं सेल्स ट्रेनी सहित कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 8 जुलाई 2022 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम 07 अगस्त 2022 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहता है वे आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 481 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 08 जुलाई 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 07 अगस्त 2022
वैकेंसी डिटेल्स
कुल पद: 481
कार्मिक और एचआर-138
पर्यावरण-68
सामग्री प्रबंधन-115
मार्केटिंग और सेल्स-17
सामुदायिक विकास-79
कानूनी-54
जनसंपर्क-06
सहयोगी सचिव-04
आयुसीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
जानें आवेदन शुल्क
जेनरल, OBC और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1180 रुपये देना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
शैक्षणिक योग्यता
एनवायरमेंट सेक्शन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में 60 फीसदी के साथ डिग्री होनी चाहिए या कोई भी इंजीनियर डिग्री के साथ एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में पीजी डिग्री और डिप्लोमा होना चाहिए. मैटेरियल्स मैनेजमेंट सेक्शन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग होना चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग डिग्री के साथ एमबीए / पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट होना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI