Coal India Recruitment 2021: 588 मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट, फौरन करें अप्लाई
Coal India Recruitment 2021: GATE 2021 स्कोर के जरिए मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 सितंबर यानी आज बंद हो रही है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
![Coal India Recruitment 2021: 588 मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट, फौरन करें अप्लाई Coal India Recruitment 2021: Today is the last date to apply for 588 Management Trainee posts, apply now Coal India Recruitment 2021: 588 मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट, फौरन करें अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/d7daaf206827f0edc806e4e19d0210c4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
GATE 2021 के स्कोर के आधार पर कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 सितंबर यानी आज रात 11.59 बजे बंद हो जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास आज भर का मौका है फौरन कोल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 588 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिनमें माइनिंग डिस्पिलिन में 253 वैकेंसी, इलेक्ट्रिकल डिसिप्लिन में 117 वैकेंसी, मैकेनिकल डिसिप्लिन में 134 वैकेंसी, सिविल में 57 रिक्तियां, औद्योगिक इंजीनियरिंग डिस्पिलिन में 15 वैकेंसी और भूविज्ञान विषय में 12 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी.
भूविज्ञान डिसिप्लिन में एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 60% अंकों के साथ एमएससी की डिग्री या एम.टेक. इन जिओलॉजी या एप्लाइड जिओलॉजी या जियोफिजिक्स या एप्लाइड जियोफिजिक्स की डिग्री होनी चाहिए.
अन्य डिसिप्लिन में एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की संबंधित शाखा में न्यूनतम 60% अंकों के साथ BE/ B.Tech/ B.Sc की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा- सामान्य (यूआर) और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 4 अगस्त 2021 को 30 वर्ष निर्धारित की गई है. गौरतलब है कि ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) से संबंधित उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट है. वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को भी ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलती है.
सेलेक्शन प्रोसेस
जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग GATE 2021) के लिए उपस्थित होना चाहिए था. GATE 2021 के स्कोर/मार्क्स और जरूरत के आधार पर, उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए 1:1.50 के अनुपात में सब्जेक्ट वाइज, कैटेगिरी वाइज शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. GATE 2021 के स्कोर/अंकों के आधार पर प्रत्येक विषय के लिए अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी.
आवेदन शुल्क
जनरल (UR) / ओबीसी (क्रीमी लेयर और नॉन-क्रीमी लेयर) / ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 1000 रुपये प्लस जीएसटी 180 रुपये यानी कुल 1180 रुपये का नॉन रिफंडेबल शुल्क का भुगतान करना होगा. कोल इंडिया लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों / कर्मचारियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)