Coal India Recruitment 2021: जनरल मैनेजर से लेकर सीनियर मैनेजर के 8 पदों पर निकली वैकेंसी, पढ़ें डिटेल्स
Coal India Recruitment 2021: कोल इंडिया ने मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ध्यान दें कि पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2021 तक है.
कोल इंडिया ने Managerial पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स कोल इंडिया की आधिकारिक साइट coalindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ध्यान दें कि पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2021 तक है.
कोल इंडिया इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए ऑर्गेनाइजेशन में 8 मैनेजर के खाली पदों पर भर्ती करेगा. एक उम्मीदवार केवल एक पद के लिए आवेदन कर सकता है
वैकेंसी डिटेल्स
पद का नाम रिक्तियों की संख्या
जनरल मैनेजर(कंपनी सेक्रेटरी) E-8 ग्रेड 1 पद
चीफ मैनेजर (कंपनी सेक्रेटरी) E-7 ग्रेड 3 पोस्ट
सीनियर मैनेजर (कंपनी सेक्रेटरी) E-6 ग्रेड 4 पोस्ट
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक के साथ-साथ ICSI की एसोसिएट / फेलो सदस्यता के साथ कंपनी सचिव योग्यता प्राप्त होनी चाहिए. उनके पास लॉ या चार्टर्ड अकाउंटेंट में पूर्णकालिक यूजी/पीजी डिग्री भी हो सकती है.
आयु सीमा- जनरल मैनेजर(कंपनी सेक्रेटरी) E-8 ग्रेड के लिए आयु सीमा 55 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं चीफ मैनेजर (कंपनी सेक्रेटरी) के लिए 52 वर्ष और सीनियर मैनेजर (कंपनी सेक्रेटरी) के लिए 48 वर्ष आयु सीमा तय की गई है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन क्वालिफिकेशन, एक्सपीरियंस और व्यक्तिगत इंटरव्यू के आधार पर होगा.
कोल इंडिया मैनेजर पदों के लिए आवेदन कैसे करें
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया गया आवेदन पत्र महाप्रबंधक (कार्मिक / भर्ती), कोल इंडिया लिमिटेड, कोल भवन, परिसर संख्या-04-1111, Af111, एक्शन एरिया -1 ए, न्यू टाउन, राजारहाट, कोलकाता- 700156 पर भेजना होगा.
ये भी पढ़ें
GUJCET 2021: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 4 जुलाई तक करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI