Coast Guard Yantrik / Navik Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. इंडियन कोस्ट गार्ड ने 358 पदों के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिए हैं. यह भर्तियां यांत्रिक इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ नाविक जनरल ड्यूटी और नाविक डोमेस्टिक ब्रांच के लिए हैं. विभाग की तरफ से इन भर्तिंयों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इच्छुक कैंडिडेट इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आपको इन पदों पर भर्तियों की योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा और अंतिम तिथि के बारे में बता रहे हैं
विभिन्न पदों के लिए जरूरी योग्यताएं
नाविक जनरल ड्यूटी (GD) के 260 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. इस पोस्ट के लिए आवेदन वही लोग कर सकते हैं, जो इंटरमीडिएट फिजिक्स या मैथ के साथ पास कर चुके हैं. वहीं इस पद के लिए आपकी जन्मतिथि 01/08/1999 से 31/07/2003 के बीच होना अनिवार्य है.
नाविक डोमेस्टिक ब्रांच (DB) के 50 पदों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा पास कर चुके हैं, तो आप आवेदन कर सकते हैं. अगर उम्र की बात करें, तो आपकी जन्मतिथि 01/10/1999 से 30/09/2003 के बीच होनी चाहिए.
यांत्रिक की 48 पोस्ट के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. इस पोस्ट के लिए आवेदन केवल वही कैंडिडेट कर सकते हैं, जो हाईस्कूल के साथ इंजीनियरिंग का डिप्लोमा पास कर चुके हैं. इंजीनियरिंग का यह डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल, मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन में होना चाहिए. इस पद के लिए आपकी जन्मतिथि 01/08/1999 से 31/07/2003 के बीच होना अनिवार्य है.
इन पदों के लिए आवेदन शुल्क कितना है?
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को आवेदन के साथ 250 रुपए एप्लिकेशन फीस देनी होगी. वहीं एससी और एसटी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क हैं. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से ही जमा की जा सकेगी.
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
इन पदों के लिए आप इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशल वेबसाइट https://www.joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर फॉर्म को भर सकते हैं. इस वेबसाइट पर आपको इससे संबंधित जानकारी विस्तार से मिल जाएगी.
आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
इन पदों के लिए 05/01/2021 से आवेदन शुरू हो चुके हैं. आवेदन के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 19/01/2021 है. 19 जनवरी की शाम 6 बजे तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. एडमिट कार्ड फरवरी/मार्च 2021 में जारी किए जाएंगे और परीक्षा मार्च में हो सकती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI