Cochin Shipyard Recruitment 2020: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने सेफ्टी असिस्टेंट और फायर मैन के पदों पर भर्ती के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. वे अभ्यर्थी जिन्होंने SSLC कक्षा पास किया है और अन्य वांछित योग्यताओं को रखते हैं तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल 2020 है.


रिक्तियों की कुल संख्या  - 58 पद


पदों का विवरण




  • सेफ्टी असिस्टेंट – 24 पद

  • फायर मैन – 34 पद


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता :




  • सेफ्टी असिस्टेंट के लिएSSLC पास + किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से सेफ्टी / फायर में डिप्लोमा + 1 वर्ष का अनुभव  

  • फायर मैन के लिए - SSLC पास + फायर फाइटिंग में 4 से 6 महीने की ट्रेनिंग + मलयालम का ज्ञान


आयु सीमा: 2 अप्रैल 2020 को आवेदक कि इस प्रकार होनी चाहिए




  • जनरल के लिए अधिकतम उम्र – 30 वर्ष

  • ओबीसी के लिए – 33 वर्ष

  • एससी एसटी के लिए – 35 वर्ष

  • विकलांग के लिए – 40 वर्ष


वेतनमान :  रू. 22100/- से रू 23400/-


आवेदन शुल्क :




  • इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए – रू. 100/-

  • एससी/ एसटी विकलांग के लिए – कोई शुल्क नहीं.


चयन प्रक्रिया:  सेफ्टी असिस्टेंट के लिए लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर तथा फायरमैन के लिए प्रैक्टिकल टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा.   


आवेदन कैसे करें?


एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भेजना है. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म दो चरणों में  किया जाना है प्रथम चरण आवेदक का रजिस्ट्रेशन होगा तथा दूसरे चरण में एप्लीकेशन भरकर सबमिट किया जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें.


ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें  


ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें  


ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI