Jobs In Mumbai: पर्सनल केयर ब्रांड (Personal Care Brand) कोलगेट-पालमोलिव (Colgate-Palmolive) में एनालिस्ट के पद पर वैकेंसी है. यह वैकेंसी मुंबई ऑफिस के लिए निकाली गई है. चयनित अभ्यर्थी को वर्क फ्रॉम होम मोड में भी काम करने का मौका मिल सकता है.


जॉब रोल


चयनित अभ्यर्थी को एनालिटिक्स डिविजन में काम करने का अवसर मिलेगा जहां उन्हें मार्केटिंग मिक्स मॉडल पर काम करना होगा. साथ ही, इंसाइट्स एंड एनालिटिक्स मार्केटिंग टीम, सेल्स टीम, फाइनांस टीम और डिविजन के सीनियर मैनेजमेंट के साथ प्रोजेक्ट पर काम करना होगा. इसके अलावा थर्ड पार्टी एनालिटिक्स कंपनयां जैसे नीलसन (Nielsen), मीडिया एजेंसीज के साथ मिलकर काम करना होगा


योग्यता



  • इकनॉमिक्स/मैथ्स/स्टैटिस्टिक्स में बैचलर डिग्री और/या मार्केटिंग/फाइनांस/स्टैटिस्टिक्स में मास्टर्स डिग्री वाले इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार हैं;

  • डिग्री के साथ-साथ अभ्यर्थी के पास एडवांस्ड एनालिटिक्स में कम से कम पांच साल का अनुभव होना चाहिए;

  • मार्केटिंग मिक्स, प्रोमो, प्राइस रिलेशनशिप की समझ और उसे आसान भाषा में जाहिर करने की काबीलियत पद पर चयनित होने की संभावना बढ़ा सकती है;

  • ट्रेड प्रोमो, एसपीआई (SPI), ईडीएलपी (EDLP), मीडिया (ऑफलाइन, ऑनलाइन), डिजिटल के ग्राहकों का क्षेत्र के आधार पर विश्लेषण की समझ भी अभ्यर्थी में परखी जाएगी.


ऐसे करें अप्लाई


कोलगेट-पालमोलिव के पेज पर जाकर ही इस पद के लिए अप्लाई करें. पोस्ट या इमेल के माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक https://bit.ly/3zN4rFv पर क्लिक करें और अप्लाई करें


यह भी पढ़ें-


Google Career: गूगल में बीटेक पास के लिए वैकेंसी, YouTube की टीम में मिलेगी नौकरी


AMU Faculty Recruitment 2022: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पदों पर वैकेंसी, 7 सितंबर तक करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI