नई दिल्लीः अगर आप भी शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और साथ ही एक अच्छी आय भी पाना चाहते हैं, तो कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, नई दिल्ली लाया है आपके लिये एक सुनहरा मौका. शर्त बस यह है कि आपने संबंधित विषय में अच्छे अंकों के साथ शिक्षा तो प्राप्त की ही हो साथ ही जरूरी है कि नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की हो.


ध्यान यह रखना है कि अप्लाई करने की अंतिम तारीख आने ही वाली है तो सारे काम पीछे छोड़कर सीधे जायें डीयू की वेबसाइट पर और भर दें फॉर्म. आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2019 है.


आवश्यक जानकारियां –


इन भर्तियों के बाबत नोटिफिकेशन दो वेबसाइट्स पर उपलब्ध हैं. आप दोनों में से किसी का भी प्रयोग आवेदन करने के लिये कर सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट अर्थात du.ac.in पर और कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट यानी cvs.edu.in पर. इन्हीं वेबसाइट्स के अनुसार सहायक प्रोफसर के कुल 95 पद रिक्त हैं.


विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की संख्या –


कॉमर्स में 29 पद


कंप्यूटर साइंस में 1 पद


इकोनॉमिक्स में 17 पद


इंग्लिश में 12 पद


ईवीएस में 2 पद


हिन्दी में 11 पद


हिस्ट्री में 10 पद


मैथ्स में 1 पद


मैनेजमेंट में 8 पद


पॉलिटिकल साइंस में 1 पद


टूरिज्म में 3 पद


कुल मिलाकर 95 पद हुये. इन पदों में आरक्षित श्रेणी के लिये भी कुछ पद सुरक्षित रखे गये हैं.


कैसे करें अप्लाई –


आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही किये जा सकते हैं. और किसी माध्यम के द्वारा अप्लाई न करें. जैसे ही साइट पर लॉग इन करेंगे, बाकी औपचारिकता के साथ ही एक नोटिफिकेशन भी दिखाई देगा. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि फॉर्म भरने के पहले सभी निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ लें. इसे पढ़ने के बाद ही दिये गये फॉरमेट में फॉर्म भरें. छोटी सी चूक भी आपके आवेदन को निरस्त कर सकती है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI