West Bengal Lady Constable Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठी युवतियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने पश्चिम बंगाल पुलिस में महिला कांस्टेबलों के बम्पर पद पर भर्ती करने का फैसला लिया है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर अप्लाई कर सकती हैं. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी. अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख 23 अप्रैल रखी गई है. जबकि आवेदन की लास्ट डेट 22 मई होगी.
ये भर्ती अभियान राज्य में महिला कांस्टेबलों के 1420 पद पर भर्ती के लिए चलाया जाएगा. आवेदन करने वाली लड़कियों की शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उन्हें पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन से माध्यमिक परीक्षा या इसके समकक्ष पास होना चाहिए.
उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. साथ ही अधिकतम उम्र 30 साल तय की गई है.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए अप्लाई करने वाले केवल पश्चिम बंगाल की अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति को छोड़कर सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 170 रुपये रखा गया है. जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 20 रुपये तय किया गया है.
कैसे करें अप्लाई
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट prb.wb.gov.in या पश्चिम बंगाल पुलिस की वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाना होगा. अभ्यर्थियों को आवेदन की अंतिम तारीख से पूर्व आवेदन करना होगा.
इन तारीखों का रखें ध्यान
- आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 23 अप्रैल 2023
- आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की तारीख: 22 मई 2023
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI