Central Pollution Control Board में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, ऑनलाइन करें आवेदन
CPCB रिक्रूटमेंट 2020 के तहत साइंटिस्ट बी, जूनियर साइंटफिक असिस्टेंट, लोअर डिवीज़न क्लर्क आदि विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. यहां जानें क्या है आवेदन की अंतिम तारीख
CPCB Recruitment 2020: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने साइंटिस्ट बी, जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, लोअर डिवीज़न क्लर्क, अटेंडेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर आदि विभिन्न पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिये कैंडिडेट्स को सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिये सीपीसीबी की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है www.cpcb.nic.in. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के इन पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 मई 2020 है. यहां यह भी बताना आवश्यक है कि इन पदों के लिये आवेदन अभी शुरू नहीं हुये हैं. आवेदन आरंभ होंगे 05 मई 2020 से. तो अगर आप भी इच्छुक और योग्य हों तो समय रहते इन पदों के लिये अप्लाई कर दें.
वैकेंसी विवरण –
सीपीसीबी में निकली कुल 48 वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.
साइंटिस्ट बी – 13 पद
जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट – 02 पद
सीनियर टेक्नीशियन – 06 पद
डेटा एंट्री ऑपरेटर (ग्रेड – III) – 02 पद
जूनियर टेक्नीशियन - 02 पद
जूनियर लेबोरेट्री असिस्टेंट – 07 पद
लोअर डिवीज़न क्लर्क – 13 पद
अटेंडेंट (एमटीएस) – 03 पद
लॉकडाउन पर निर्भर करेगा आवेदन का तरीका –
आवेदन करने के तरीके के बारे में सीपीसीबी ने दो विकल्प रखे हैं. पहले विकल्प के अंतर्गत अगर लॉकडाउन लगा रहता है तो इस स्थिति में कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म जिसमें उनकी रिसेंट फोटो लगी हो साथ में साइन की हुई कॉपीज़ (जिसमें सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगे हों) की पीडीएफ इस ईमेल एड्रेस पर भेज देनी है - recruitment.cpcb@nic.in. एप्लीकेशन की स्कैन कॉपी भेजते समय सावधानी रखें कि सबकुछ साफ दिख रहा हो. दूसरा विकल्प यह है जिसके अंतर्गत अगर लॉकडाउन हट जाता है तो नीचे दिये पते पर एप्लीकेशन की हार्ड कॉपी जिसमें सभी जरूरी दस्तावेज लगे हों और सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी गयीं हों, रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजनी है. यह एप्लीकेशन 30 मई तक इस पते पर पहुंच जाने चाहिए – सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, परिवेश भवन, ईस्ट अर्जुन नगर, नियर कड़कड़डूमा कोर्ट, शहादरा दिल्ली – 110032.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI