CRPF यानी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में डिप्टी कमांडेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के अनुसार होगा. इसके लिए इंजीनियर निर्धारित डेट और समय पर इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किए जाएंगे. इंटरव्यू के लिए उपस्थित होते समय उम्मीदवारों को सभी प्रासंगिक दस्तावेजों की मूल और फोटोकॉपी के साथ सादे कागज में आवेदन किए गए पद का नाम और तीन पासपोर्ट आकार की हाल की तस्वीरें भी लानी होगी.
जानिए इंटरव्यू की तिथियों के बारे में
- डीआईजीपी, जीसी, सीआरपीएफ, झरोदा कलां, नई दिल्ली : 19 मई और 20 मई 2022.
- डीआईजीपी, जीसी, सीआरपीएफ, गुवाहाटी, असम : 25 मई और 26 मई 2022.
- डीआईजीपी, जीसी, सीआरपीएफ, हैदराबाद, तेलंगाना : 1 जून से 02 जून.
शैक्षिक योग्यता व अनुभव
इस भर्ती के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में एम.टेक / एमई डिग्री के साथ भवनों की योजना, निर्माण और रखरखाव आदि में 5 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है.
आयु सीमा
इसके अलावा केंद्र सरकार, एमईएस, कोर ऑफ इंजीनियर्स या राज्य सरकार के कार्यकारी अभियंता के समान पद धारण करने वाले सेवानिवृत्त अधिकारी भी डिप्टी कमांडेंट के पद के लिए आवेदन कर पाएंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष और अन्य उम्मीदवारों की आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है.
इतनी मिलेगी सैलरी
इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 75,000 रुपये प्रति माह वेतन प्रदान किया जाएगा.
450 से अधिक पदों पर इस राज्य में निकली वैकेंसी, ऐसे होगा चयन, जल्द करें आवेदन
Success Story: IAS बनने के लिए दीपांकर ने जी-जान से की मेहनत पहले बने IPS, फिर किया सपना पूरा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI