CRPF Recruitment 2021: केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के कुल 05 पदों पर इंटरव्यू के आधार पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह नोटिफिकेशन सीआरपीएफ ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जारी किया है. ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं.
रिक्तियों की कुल संख्या: 05 पद
महत्वपूर्ण तारीखें:
- नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 23 मार्च
- आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख- 14 अप्रैल
- इंटरव्यू की तारीख-14 अप्रैल
पदों का विवरण:
- एनेस्थीसिया के लिए कुल- 01 पद.
- पैथोलॉजी के लिए कुल- 01 पद.
- मेडिसिन के लिए कुल- 01 पद.
- रेडियोलॉजी के लिए कुल- 01 पद.
- आंख के लिए कुल- 01 पद.
पात्रता विवरण:
शैक्षिक योग्यता: ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है उन्हें सम्बंधित पदों में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा डिग्री धारण करना जरूरी है. साथ ही साथ ऐसे अभ्यर्थी जो पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री धारण करते हैं उनके लिए डेढ़ साल का कार्यानुभव जबकि डिप्लोमा धारी अभ्यर्थी को ढाई साल का कार्यानुभव होना जरूरी है.
नोट: इंटरव्यू के समय अभ्यर्थी को अपने सभी शैक्षणिक और अन्य दूसरे दस्तावेजों की मूल और फोटोकॉपी लाना जरूरी है.
आयु सीमा: ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु इंटरव्यू की तारीख तक 70 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
ऐसे करें आवेदन: इन पदों पर कार्य करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक और अन्य दस्तावेजों के साथ 14 अप्रैल 2021 को कम्पोजिट हॉस्पिटल, सीआरपीएफ, ग्रुप सेंटर कैंपस, उदरबंद, दयापुर, सिलचर (असम) में उपस्थित होना होगा. इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को A4 साइज़ के पेपर पर बतौर रिज्यूम पद सहित अपना पूरा विवरण भरकर और 05 फोटो भी साथ ले जाना होगा.
चयन प्रक्रिया: पात्र और योग्य अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू तथा मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
महत्वपूर्ण लिंक्स: नोटिफिकेशन से सम्बंधित विस्तृत जन्बकारी के लिए अभ्यर्थी सीआरपीएफ के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI