CRPF ने 1458 पद पर निकाली भर्ती, 04 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन, 90 हजार तक होगी महीने की सैलरी
CRPF Bharti 2022: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने 1400 से अधिक पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. अभी एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू नहीं हुआ है. जानिए कब से कर सकते हैं अप्लाई.
CRPF Recruitment 2022: सीआरपीएफ ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) और हेड कॉन्सटेबल (मिनिस्ट्रियल) के पद पर बंपर भर्ती निकाली है. इन पद पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं, आवेदन शुरू होंगे 04 जनवरी 2023 से और इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 25 जनवरी 2023. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. ये भी जान लें कि इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – crpf.gov.in.
वैकेंसी विवरण
सीआरपीएफ में निकली इन वैकेंसी का विवरण इस प्रकार है. यहां असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्सटेबल के कुल 1458 पद निकले हैं. इनमें से 143 पद एएसआई (स्टेनो) के हैं और 1315 पद हेड कॉन्सटेबल (मिनिस्ट्रिलयल) के हैं. विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
क्या है शैक्षिक योग्यता
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10 + 2 पैटर्न से बारहवीं पास की हो. अगर आयु सीमा की बात की जाए तो इन पद के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल तय की गई है. आयु की गणना 25 जनवरी 2023 से की जाएगी. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
सीआरपीएफ के इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकता है – crpfindia.com या crpf.nic.in. डिटेल नोटिस देखने के लिए भी crpf.nic.in पर जा सकते हैं. ये भी जान लें कि यहां बताई गई वैकेंसी टेंटेटिव हैं जिनमें बदलाव हो सकता है.
कितनी मिलेगी सैलरी
इन रिक्तियों के लिए सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के अनुसार है. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) पद पर चयनित होने पर कैंडिडेट को पे लेवल 5 के हिसाब से महीने के 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक सैलरी मिलेगी. वहीं हेड कॉन्सटेबल (मिनिस्ट्रियल) पद पर सेलेक्ट होने पर लेवल 4 के हिसाब से 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक सैलरी मिल सकती है.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: SBI में 1438 पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI