(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CRPF Recruitment 2023: CRPF में निकली बम्पर पद पर भर्तियां, इस दिन तक कर सकेंगे अप्लाई
CRPF Vacancy 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने बम्पर पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार 25 जनवरी 2023 तक आवेदन कर पाएंगे.
CRPF Jobs 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार सीआरपीएफ में एएसआई, हेड कांस्टेबल पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज से शुरू हो रही है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 25 जनवरी 2023 तय की गई है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं
केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स में इस अभियान के माध्यम से 1458 पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए एडमिट कार्ड 15 फरवरी 2023 को जारी किया जाएगा. इन पद पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, स्किल टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा.
भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 100 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, पूर्व सैनिकों और सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
इस तरह करें आवेदन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार सीआरपीएफ की आधिकारिक साइट crpf.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा.
- स्टेप 3: अब अभ्यर्थी होम पेज पर उपलब्ध सीआरपीएफ भर्ती एएसआई, हेड कांस्टेबल लिंक को दबाएं.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 6: इसके बाद अभ्यर्थी फॉर्म सबमिट करें.
- स्टेप 7: उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें.
- स्टेप 8: आखिरी में उम्मीदवार फॉर्म की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI