CRPF Recruitment 2023: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. सीआरपीएफ ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार DIGP कार्यालय, ग्रुप सेंटर, CRPF दादरी रोड ग्रेटर नोएडा ने हेडमिस्ट्रेस, टीचर और आया के पद पर भर्ती निकाली गई है. उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल 2023 तय की गई है.
इस भर्ती अभियान के जरिए हेडमिस्ट्रेस, टीचर व आया के कुल 9 पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन करने के लिए योग्यता व आयु सीमा अलग-अलग तय की गई है. चयनित अभ्यर्थियों को पुलिस उप महानिरीक्षक, समूह केंद्र, सीआरपीएफ, दादरी रोड, सुतियाना, ग्रेटर नोएडा -201306 के मोंटेसरी स्कूल में अस्थाई व अनुबंध के आधार पर रखा जाएगा.
योग्यता
भर्ती अभियान के तहत हेडमिस्ट्रेस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कम से कम 50 फीसदी अंक के साथ ग्रेजुएट और प्राइमरी एजुकेशन में बीएड/ दो वर्ष का डिप्लोमा/ BTC/समकक्ष और बेसिक स्कूल में 5 वर्ष का टीचिंग अनुभव होना चाहिए. टीचर पद के लिए उम्मीदवार को कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट और प्राइमरी एजुकेशन में बीएड/ दो साल का डिप्लोमा / बीटीसी / समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. आया के लिए हिंदी के साथ 5वीं क्लास पास होना जरूरी है.
उम्र सीमा
इस भर्ती अभियान के तहत हेडमिस्ट्रेस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 30 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि टीचर पद के लिए उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच रखी गई है. जबकि आया के लिए 18 साल से लेकर 30 साल की उम्र तय की गई है.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू 01 मई 2023 को सुबह 10 बजे कार्यालय पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप सेंटर, CRPF, दादरी, ग्रेटर नोएडा-201306 में आयोजित किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार को आवेदन पत्र को भरकर पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय, समूह केंद्र, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, दादरी रोड, ग्रेटर नोएडा-201306 को भेजना होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI