CRPF ने 1458 पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ाई, अब इस तारीख तक भरें फॉर्म
CRPF Jobs: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के 1458 पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. अब कैंडिडेट्स इस डेट तक फॉर्म भर सकते हैं. जानिए क्या है ताजा अपडेट.
![CRPF ने 1458 पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ाई, अब इस तारीख तक भरें फॉर्म CRPF Recruitment 2023 for 1458 Posts last date to apply extended till 31 January CRPF ने 1458 पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ाई, अब इस तारीख तक भरें फॉर्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/24/b44e8c85d1ba071275dceacd5b0ec77c1674557065791349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CRPF Recruitment 2023 Last Date Extended: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने कुछ समय पहले असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर स्टेनो और हेड कॉन्सटेबल मिनिस्ट्रियल पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और आज इनके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट थी. इसी बीच ताजा अपडेट सामने आया है कि इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है. अब सीआरपीएफ के इन पद पर 31 जनवरी 2023 तक अप्लाई किया जा सकता है. वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों वे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं.
पहले ये थी लास्ट डेट
पहले सीआरपीएफ के इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट आज यानी 25 जनवरी 2023 थी, जिसे आगे बढ़ा दिया गया है. अब कैंडिडेट इस महीने की आखिरी तारीख तक फॉर्म भर सकते हैं.
ये भी जान लें कि इन पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जा सकते है - crpf.gov.in, crpfindia.com या crpf.nic.in.
इस तारीख पर जारी होंगे एडमिट कार्ड
इन पद के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड 15 फरवरी 2023 के दिन जारी होंगे. रिलीज होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा के बारे में डिटेल में जानकारी भी ऑफिशियल वेबसाइट से ही पायी जा सकती है.
कई चरणों की परीक्षा के बाद होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. पगले कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा, फिर स्किल टेस्ट फिर फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और एंड में मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा.
अन्य जरूरी जानकारियां
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 पैटर्न से बारहवीं पास की हो. आयु सीमा 18 से 25 साल तय की गई है.
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) पद के लिए सैलरी 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक है. वहीं हेड कॉन्सटेबल (मिनिस्ट्रियल) पद के लिए सैलरी 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक है. अप्लाई करने के लिए शुल्क 100 रुपये है.
यह भी पढ़ें: दसवीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)