CRPF में SI, ASI पद पर चल रही है भर्ती, एक लाख से ज्यादा होगी महीने की सैलरी
CRPF Bharti 2023: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती निकाली है. इच्छुक कैंडिडेट्स लास्ट डेट के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं.
CRPF SI & ASI Recruitment 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सीआरपीएफ ने कुछ समय पहले एसआई और असिस्टेंट एसआई के पद पर नौकरी निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वे उम्मीदवार जो इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की योग्यता रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर सकते हैं. इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को rect.crpf.gov.in पर जाना होगा. डिटेल पता करने के लिए crpf.gov.in पर जाएं.
वैकेंसी विवरण
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 212 पद भरे जाएंगे, जिनका विवरण इस प्रकार है.
कुल पद – 212
सब-इंस्पेक्टर (आरओ) – 19 पद
सब-इंस्पेक्टर (क्रिप्टो) – 7 पद
सब-इंस्पेक्टर (टेक्निकल) – 5 पद
सब-इंस्पेक्टर (सिविल) (मेल) – 20 पद
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (टेक्निकल) – 146 पद
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ड्रॉट्समैन) – 15 पद
लास्ट डेट क्या है
सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर पद पर आवेदन 1 मई से शुरू हुए हैं और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 मई 2023 है. लास्ट डेट के पहले फॉर्म भर दें वरना आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
कौन कर सकता है अप्लाई
सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पद के लिए आयु सीमा अलग-अलग है. सब-इंस्पेक्टर पद के लिए 30 साल से कम उम्र के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पद के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा (सीबीटी एग्जाम), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट/फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (डीएमई) के आधार पर होगा. अन्य किसी भी विषय में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. सेलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 90 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक है.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.
यह भी पढ़ें: यहां SI के पद पर होने जा रही है बंपर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI