नई दिल्ली: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल ने आज यानी 30 दिसंबर, 2019 को CSBC एडमिट कार्ड 2019 लिंक को सक्रिय कर दिया है. उम्मीदवार सीएसबीसी की आधिकारिक साइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडिमट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती अभियान राज्य में कॉन्स्टेबल के 11880 पदों को भरेगा. 27 दिसंबर, 2019 को एडमिटा कार्ड जारी करने का नोटिस जारी कर दिया गया है, जिसमें सूचना दी गई थी कि लिंक 30 दिसंबर से सक्रिय होगा. अब लिंक एक्टिव हो गया है.
बता दें कि परीक्षा 12 जनवरी और 20 जनवरी, 2020 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. जो कैंडिडेट ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में असमर्थ हैं वे डुप्लिकेट एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए 6 जनवरी और 2020 को सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक सीएसबीसी कार्यालय जा सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए इन आसान स्पेप्स का पालन करें.
CSBC Admit Card 2019 How to Download - सीएसबीसी एडमिट कार्ड 2019 ऐसे करें डाउनलोड
1. सबसे पहले CSBC की आधिकारिक साइट csbc.bih.nic.in पर जाएं.
2. होम पेज पर उपलब्ध बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2019 लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा.
4. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5. एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
6. भविष्य की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें.
उम्मीदवार जो परीक्षा में पास होंगे, वे पे स्केल लेवल 3-रु 21,700-69100 / - के अंतर्गत आएंगे. जो लिखित परीक्षा में कुल मिलाकर 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करेंगे, वे परीक्षा में पास होंगे. फिर सभी योग्य उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. अधिक संबंधित विवरणों की जांच करने के लिए, उम्मीदवार CSBC की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
CBSE CTET का रिजल्ट 2019 जारी, ऐसे करें चेक ctet.nic.in
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI