CSBC Bihar Constable Recruitment 2023: सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल्स, बिहार ने कुछ समय पहले कॉन्सटेबल के बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जून से चल रही है और आज यानी 20 जुलाई 2023 दिन गुरुवार इन पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो किसी भी कारण से अब तक इन भर्तियों के लिए अप्लाई न कर पाए हों, वे अब आवेदन कर सकते हैं. आज के बाद उन्हें ये मौका नहीं मिलेगा. इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए उम्मीदवारों को सीएसबीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - csbc.bih.nic.in.
कितने पद भरे जाएंगे और कैसे सेलेक्शन होगा
सीएसबीसी कॉन्सटेबल पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. पहले लिखित परीक्षा होगी फिर फिजिकल टेस्ट होगा इसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा. सभी चरण पार करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन ही अंतिम माना जाएगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 21391 पद पर भर्ती होगी. लिखित परीक्षा की तारीख अभी जारी नहीं हुई है.
बारहवीं पास करें अप्लाई
इन वैकेंसी की खासियत ये है कि इनके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. उनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को छूट मिलेगी. ये भी जान लें कि सेलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 32,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक है.
कैसा होगा परीक्षा पैटर्न
नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक परीक्षा में क्लास दसवीं के लेवल के सवाल पूछे जाएंगे. ये सवाल हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, सोशल साइंस, जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स से सवाल आएंगे. 100 सवाल आएंगे 100 नंबर के. एग्जाम पास करने के लिए कम से कम 30 सवालों के जवाब सही होने चाहिए. अन्य कोई भी डिटेल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: UPJEE 2023 परीक्षा का डेट आगे बढ़ी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI