CSBC Bihar Constable Recruitment: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) मद्य निषेध, उत्पाद शुल्क और पंजीकरण विभाग में 365 कांस्टेबल की भर्ती करने जा रहा है. जिसके लिए उम्मीदवार 19 दिसम्बर (Sunday) से आवेदन कर सकते हैं. वहीं, 18 जनवरी को आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी. इस भर्ती अभियान के द्वारा विज्ञापन संख्या 02/2021 के तहत कुल 365 पद भरे जाने हैं. योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी सीएसबीसी बिहार कांस्टेबल (Constable) भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए आवेदक को लिखित परीक्षा और शारीरिक योग्यता परीक्षा देनी होगी. जिसके आधार पर उसे शॉर्टलिस्ट (Shortlist) किया जाएगा.
कोरोना प्रोटोकॉल का रखें ध्यान
कांस्टेबल के पद के लिए अगर शैक्षिक योग्यत की बात करें तो अभ्यर्थी (Applicant) देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. भर्ती में शामिल होने के लिए 18 से 25 वर्ष के युवा आवेदन कर सकते हैं. अधिकतम आयु सीमा (Maximum Age Limit) में छूट दी गई है. जिसके लिए आवेदक आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) देख सकते हैं. अधिसूचना (Notification) के अनुसार लिखित परीक्षा / शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय अभ्यर्थी कोरोना संक्रमण (Corona Virus) से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे. मास्क पहने रहेंगे तथा हैण्ड सैनिटाइजर, खाद्य पदार्थ एवं पेय जल साथ लाएंगे. इन पदों के लिए सामान्य, ओबीसी व अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 450 रूपये का भुगतान करना होगा. जबकि एससी/ एसटी श्रेणी में आने वाले आवेदकों को 112 का भुगतान करना होगा.
यह है श्रेणी-वार रिक्ति का विवरण
- सामान्य – 126
- बीसी – 21
- बीसी महिला – 13
- ईबीसी – 82
- ईडब्ल्यूएस – 29
- अनुसूचित जाति – 88
- अनुसूचित जनजाति – 06
- कुल – 365
शारीरिक योग्यता मानदंड
जनरल/बीसी (पुरुष)
- कद – 165 सेमी
- सीना – 81-86 सीएम
- दौड़ना – 06 मिनट में 6 किमी
- गोला फेंक – 16 तालाब गोला से 16 फीट
- लंबी छलांग – 04 फीट
ईबीसी/एससी/एसटी (पुरुष)
- ऊंचाई – 160 सेमी
- सीना – 79-84 सेमी
- दौड़ना – 06 मिनट में 6 किमी
- गोला फेंक – 16 तालाब गोला से 16 फीट
- लंबी छलांग – 04 फीट
महिला (सभी श्रेणी)
- कद – 155 सेमी
- दौड़ना – 05 मिनट में 1 किमी
- गोला फेंक – 12 तालाब गोला से 12 फीट
- लंबी छलांग – 03 फीट
SBI PO Mains Admit Card: PO के पदों पर भर्ती के लिए प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI