CSIR CCMB Jobs 2023: नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. एसआईआर-सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, हैदराबाद (सीएसआईआर-सीसीएमबी) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में कई पदों पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक साइट ccmb.res.in पर जाना होगा. भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस जल्द शुरू हो जाएगी. इस अभियान के लिए उम्मीदवार 20 दिसंबर से आवेदन कर पाएंगे. जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2023 है.  उम्मीदवारों को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 29 जनवरी तक जमा करनी होगी.  


इस भर्ती अभियान के जरिए संस्थान में 69 रिक्ति पद भरे जाएंगे. इस अभियान के जरिए जूनियर स्टेनोग्राफर के 5 पद, टेक्निशियन (1) के 40 पद, तकनीकी सहायक के 18 पद, तकनीकी अधिकारी के 5 पद और वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी/चिकित्सा अधिकारी के 1 पद को भरा जाएगा.


CSIR CCMB Jobs 2023: उम्र सीमा


इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए. तकनीशियन और तकनीकी सहायक पद के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए. टेक्निकल ऑफिसर पद के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी (1)/चिकित्सा अधिकारी पद के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


CSIR CCMB Jobs 2023: कैसे कर पाएंगे आवेदन



  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ccmb.res.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार होम पेज पर भर्ती टैब पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार आवेदन करने के लिए जरूरी डिटेल्स भरें.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.

  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र सबमिट कर दें.

  • स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- BSE Odisha Exam 2024: मैट्रिक परीक्षा की तारीखें घोषित, इन डेट्स पर होंगे एग्जाम, यहां देखें कंप्लीट शेड्यूल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI