(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CSIR-CIMFR करेगा परियोजना सहायक सहित 87 पद पर भर्ती, यहां पढ़े डिटेल्स
CSIR CIMFR Vacancy 2022: इन पद पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
CSIR CIMFR Recruitment 2022: नौकरी की तलाश में बैठे डिप्लोमा होल्डर और ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. CSIR-CIMFR ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके मुताबिक CSIR-CIMFR में 87 पद पर भर्ती की जाएगी. इन पद पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. इंटरव्यू (Interview) का आयोजन अलग-अलग तारीखों पर किया जाएगा.
ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के द्वारा परियोजना असिस्टेंट, परियोजना एसोसिएट के कुल 87 पद को भरा जाएगा. इस भर्ती के तहत प्रोजेक्ट असिस्टेंट के 56 पद और प्रोजेक्ट एसोसिएट के 31 पद पर भर्ती होगी.
जरूरी शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ पद के अनुसार संबंधित क्षेत्र में बीई / बीटेक / स्नातकोत्तर / कृषि विज्ञान, जैव तकनीक, भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्रतिष्ठा में स्नातक / डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए.
उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थी की कम से कम उम्र 21 साल और अधिकतम आयु पदानुसार 35/40/50 वर्ष निर्धारित की गई है.
कब होगा इंटरव्यू
आवेदक का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर होगा. साक्षात्कार का आयोजन 27, 28, 29, 30 सितंबर और 01, 06, 07, 08, 10, 11, 12 अक्टूबर, 2022 को किया जाएगा. उम्मीदवारों को निर्धारित तारीख पर आवेदन पत्र और अन्य जरूरी प्रमाण पत्र के साथ सुबह 11:30 बजे इंटरव्यू स्थल पर पहुंचना होगा.
सैलरी
प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 20 हजार रुपये प्रतिमाह और प्रोजेक्ट एसोसिएट को 25 हजार रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.
कैसे करें अप्लाई
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार CSIR की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cimfr.nic.in पर जाकर अधिसूचना डाउनलोड करें और आधिकारिक पते पर Walk-in-Interview के लिए जाएं. उम्मीदवार ध्यान रखें की उनकी नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें.
यहां क्लिक कर डाउनलोड करें नोटिफिकेशन
Maharashtra Admit Card 2022: MPSC एसआई मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
CCRH Recruitment 2022: होम्योपैथी से जुड़े इस विभाग में नौकरी के लिए करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI