CSIR-Central Institute of Mining and Fuel Research Recruitment 2020: CSIR-केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान, धनबाद टेक्नीशियन ग्रेड II के 20 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करता है. जो उम्मीदवार सीएसआईआर-सीआईएमएफआर में के टेक्नीशियन ग्रेड II पदों पर भर्ती होना चाहते है वे अपने आवेदन न्र्धरित प्रारूप में भरकर अंतिम तिथि तक भेज सकते हैं. आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2020 है.
रिक्तियों की कुल संख्या – 20 पद
पदों का विवरण
- टेक्नीशियन ग्रेड II (इलेक्ट्रिकल)
- टेक्नीशियन ग्रेड II (मैकेनिकल)
- टेक्नीशियन ग्रेड II (फिटर)
- टेक्नीशियन ग्रेड II (प्लंबर)
- टेक्नीशियन ग्रेड II (ओटीओएस)
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
- टेक्नीशियन ग्रेड II (इलेक्ट्रिकल) के लिए – 55% अंकों के साथ विज्ञान विषय में 10वीं परीक्षा पास + इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई या इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में नेशनल /स्टेट का ट्रेड प्रमाण पत्र
- टेक्नीशियन ग्रेड II (मैकेनिकल) के लिए - 55% अंकों के साथ विज्ञान विषय में 10वीं परीक्षा पास + मशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई या मशीनिस्ट ट्रेड में नेशनल /स्टेट का ट्रेड प्रमाण पत्र
- टेक्नीशियन ग्रेड II (फिटर) के लिए - 55% अंकों के साथ विज्ञान विषय में 10वीं परीक्षा पास + फिटर ट्रेड में आईटीआई या फिटर ट्रेड में नेशनल /स्टेट का ट्रेड प्रमाण पत्र
- टेक्नीशियन ग्रेड II (प्लंबर) के लिए - 55% अंकों के साथ विज्ञान विषय में 10वीं परीक्षा पास + प्लंबर ट्रेड में आईटीआई या प्लंबर ट्रेड में नेशनल /स्टेट का ट्रेड प्रमाण पत्र
- टेक्नीशियन ग्रेड II (ओटीओएस) के लिए -55% अंकों के साथ विज्ञान विषय में 10वीं परीक्षा पास + सूचना प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक ट्रेड में आईटीआई या सूचना प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक ट्रेड में नेशनल /स्टेट का ट्रेड प्रमाण पत्र
आयु सीमा: 17 फरवरी 2020 को
- यूआर के लिए: 28 वर्ष
- ओबीसी के लिए: 31 वर्ष की छुट
- एससी/एसटी के लिए – 33 वर्ष
मानदेय: 19900 रुपये मात्र
परीक्षा शुल्क :
- उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 / -रुपये का (गैर-वापसी योग्य) भुगतान करना होगा.
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / महिला / सीएसआईआर स्थायी कर्मचारी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करने से छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन परिषद के लेटेस्ट नियमों के अधीन की जायेगी.
आवेदन कैसे करें?
आवेदन फॉर्म को निर्धारित प्रारूप में भरकर आवेदन शुल्क की रसीद तथा प्रासंगिक शैक्षिणिक योग्यता और अनुभव की स्वयं सत्यापित प्रतियों के साथ निम्नलिखित पते भेजें. उम्मीदवार को 22/- रुपये का डाक टिकट लगा हुआ दो स्वं का पता लिखा लिफाफा संलग्न करना होगा.
पता
सेवा में,
प्रशासनिक अधिकारी
सीएसआईआर-केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान
बरवा रोड, धनबाद - 826001 (झारखंड)
आवेदन फॉर्म प्राप्त होने की अंतिम तिथि - 17 फरवरी शाम 5.30 बजे.
आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI