CSIR IITR Recruitment 2022: सीएसआईआर- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च (CSIR IITR) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार आईआईटीआर द्वारा कई पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iitrindia.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 अगस्त है. ये भर्ती अभियान 18 जुलाई से शुरू हुआ था.


ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना (Notification) के अनुसार इस भर्ती अभियान के द्वारा जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जनरल) के 5 पद, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (फाइनेंस अकाउंट) के 2 पद, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (स्टोर एंड परचेज) के 1 पद और जूनियर स्टेनोग्राफर के 2 पदों पर भर्ती होगी.


शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद लें.


आयु सीमा
इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 28 वर्ष और जूनियर स्टेनोग्राफर पदों के लिए 27 वर्ष तय की की गई है. जबकि सरकारी दिशा निर्देश के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.  


चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन इन पदों पर लिखित परीक्षा / स्टेनोग्राफी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.


सैलरी  
अधिसूचना के मुताबिक जूनियर स्टेनोग्राफर (Junior Stenographer) के पदों पर चयनित आवेदकों को लेवल 4 के तहत 43 हजार 584 रुपये और अन्य पदों के लिए 32 हजार 057 रुपये माह तक का वेतन दिया जाएगा.


आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों की इस भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.


​​DSSSB Maths Result 2022: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने जारी किया टीजीटी परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक


​​Indian Army Recruitment 2022: आर्मी में निकली शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत बंपर पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI