CSIR-IICB recruitment 2022: सीएसआईआर में जूनियर सेक्रेटेरिएट और जूनियर स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली वैकेंसी, 8 अगस्त से करें आवेदन
CSIR-IICB recruitment 2022 : इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 17 रिक्त पदों को भरा जाएगा. जिनमें से 13 रिक्तियां जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के लिए और जूनियर स्टेनोग्राफर पद के लिए 4 रिक्तियां हैं.
CSIR-IICB recruitment 2022: सीएसआईआर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल बायोलॉजी, कोलकाता ने जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और जूनियर स्टेनोग्राफर के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iicb.res.in या www.career.iicb.res.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 17 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 17 रिक्त पदों को भरा जाएगा. जिनमें से 13 रिक्तियां जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के लिए और जूनियर स्टेनोग्राफर पद के लिए 4 रिक्तियां हैं.
आयु सीमा
इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 28 वर्ष और जूनियर स्टेनोग्राफर पदों के लिए 27 वर्ष तय की की गई है. जबकि सरकारी दिशा निर्देश के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.
जानें कैसे करें आवेदन
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.iicb.res.in पर जाएं.
2. इसके बाद होमपेज पर दिए गए लिंक Apply Online पर क्लिक करें.
3. यहां नए रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें.
4. यहां मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज, फोटोग्राफ और साइन अपलोड करें.
5. आवेदन फीस का भुगतान करें.
6. भविष्य के लिए आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन इन पदों पर लिखित परीक्षा / स्टेनोग्राफी टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को पेपर हल करने के लिए ढाई घंटे का समय दिया जाएगा. प्रश्न पत्र में कुल 200 प्रश्न होंगे.
JNV Admission 2022: नवोदय विद्यालय में 11वीं क्लास में एडमिशन लेने के लिए जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI