CTET 2021 Notification: आज जारी हो सकता है सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट जुलाई परीक्षा नोटिफिकेशन
CBSE CTET 2021 Notification: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज शाम तक सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) जुलाई परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. अगर CTET के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाता है, तो आवेदन प्रक्रिया जुलाई में शुरू हो जाएगी.
CBSE CTET 2021 Notification: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 20 जून 2021 यानी आज आधिकारिक वेबसाइट पर सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) जुलाई परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. अधिसूचना जारी किए जाने के बाद कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हालांकि इस बीच ऐसी अटकलें भी हैं कि कोविड -19 महामारी के चलते परीक्षा स्थगित की जा सकती है.
नोटिफिकेशन जारी हुआ तो जुलाई में शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
बता दे कि अगर CTET के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाता है, तो आवेदन प्रक्रिया जुलाई में शुरू होगी. गौरतलब है कि इस परीक्षा को साल में दो बार जुलाई और नवंबर महीने में आयोजित किया जाता है. पिछले साल CTET परीक्षा 4 जुलाई को होनी थी, लेकिन देशव्यापी तालाबंदी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. परीक्षा बाद में 31 जनवरी 2021 को 135 शहरों में आयोजित की गई थी. परिणाम फरवरी 2021 में घोषित किए गए थे. यह पहले जुलाई 2020 में आयोजित होने वाली थी. 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी.
कौन कर सकते हैं CTET के लिए आवेदन
जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है वे सीटीईटी के लिए आवेदन कर सकते हैं. पीजी डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार भी CTET के लिए आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं. बता दें कि जो कैंडिडेट्स सीटीईटी परीक्षा क्वालिफाई करते हैं वे केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय या किसी अन्य केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
CTET के लिए कैसे करें आवेदन
1-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर ctet.nic.in जाएं.
2-होमपेज पर “अप्लाई लिंक” पर क्लिक करें.
3-अपनी डिटेल्स भरें.
4-अपने फॉर्म शुल्क का भुगतान करें और 'फाइनल सबमिट' पर क्लिक करें.
5- भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
क्या है CTET परीक्षा पैटर्न
CTET की परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं. जिसमें- पेपर-1 में 150 अंकों के कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. इस पेपर में कुल 5 भाग होते हैं और प्रत्येक भाग से कुल 30-30 प्रश्न पूछे जाते हैं. इन पांच भागों में से चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉगी, लैंग्वेज-1, लैंग्वेज-2, मैथ्स व एनवायरनमेंटल स्टडीज से जुड़े हुए प्रश्न पूछे जाते हैं.
पेपर-2 में भी 150 अंकों के कुल 150 प्रश्न ही पूछे जाते हैं. इस पेपर में कुल 4 भाग होते हैं जिसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉगी, लैंग्वेज-1 और लैंग्वेज-2 से 30-30 प्रश्न और मैथ्स व साइंस या सोशल स्टडीज / सोशल साइंस से सम्बंधित 60 प्रश्न पूछे जाते हैं.
ये भी पढ़ें
DRDO Recruitment 2021: अपरेंटिस के 7 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और प्रोसेस
Anna University ने री-एग्जाम और अप्रैल-मई सेशन की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI